Politalks.News/Rajasthan. दौसा जिले के टीकरी गांव में मूक बधिर पुजारी शंभु शर्मा के शव के साथ सिविल लाइंस फाटक पर राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा का अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा और जयपुर में लगातार दूसरी पूरी रात डॉ किरोड़ी लाल मीणा शव के साथ बैठे रहे. इससे पहले महुवा थाने के बाहर किरोड़ी मीणा शव के साथ धरने पर बैठे थे. मृतक पुजारी का अभी तक अंतिम संस्कार नहीं होने के कारण एक तरफ जहां मानवाधिकार आयोग में संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव और डीजी से रिपोर्ट तलब की है, वहीं धरने पर बैठे नेताओं को शाम तक सरकार की ओर से वार्ता का कोई न्यौता नहीं मिला. वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को धरनास्थल पर दो बार गर्मागर्मी भी देखने को मिली. बीजेपी के धरने में पहुंचे दो ब्राह्मण नेता आपस में भिड़ गए तो वहीं शव रखे डीप फ्रीजर के लिए बिजली कनेक्शन लेने को लेकर प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने-सामने हो गए.
दो ब्राह्मण नेताओं के बीच आई हाथापाई की नौबत
आपको बता दें, मृतक शम्भू शर्मा के परिजनों को न्याय दिलाने की डॉ किरोड़ी मीणा की इस मुहिम को पहले बीजेपी और बाद में ब्राह्मण संगठनों का भी पूरा समर्थन मिल गया है. इसके बाद शुक्रवार को धरनास्थल पर पहुंचे दो ब्राह्मण नेता आपस में ही जबरदस्त रूप से भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि विप्र सेना प्रदेश अध्यक्ष सुनील तिवारी धरना स्थल छोड़कर जाने लगे तो डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने तिवारी को मनाकर रोक लिया.
यह भी पढ़ें: कहीं की स्टैरिंग-कहीं का फंटा-कहीं की सीट, इस तरह लटक लटक कर चल रही है गहलोत सरकार- पूनियां
धरना स्थल पर विवाद विप्र सेना और विप्र महासभा के पदाधिकारियों के बीच हुआ, जिसमें सुनील उदैया और विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तिवारी के बीच एक बार तो हाथापाई की नौबत आ गई. दोनों के समर्थक भी आमने-सामने होते दिखे. इस बीच आपसी कहासुनी में पदाधिकारियों ने एक दूसरे को दलाल तक कह दिया. ऐसे में नाराज सुनील तिवारी ने धरना छोड़कर जाने का ऐलान कर दिया तो यहां मौजूद सांसद किरोड़ी लाल मीणा, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी और विप्र फाउंडेशन के राजेश कर्नल ने उनकी समझाइश की. इसी दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने उन्हें समझाते वापस धरना स्थल पर लौटाया.
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान विप्र सेना प्रदेश अध्यक्ष सुनील तिवारी ने कहा कि हमारा संगठन यहां मृत पुजारी को न्याय दिलवाने के लिए आया था. साथ ही मंदिर माफी की जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण छुड़वाना हमारी प्रमुख मांग थी. तिवारी ने कहा कि अब इस आंदोलन में कुछ छुटभैया लोग भी आ गए. उधर पूरा मामला शांत होने के बाद धरना स्थल पर ही कुछ वरिष्ठ नेता सुनील तिवारी को साथ लेकर बैठे तो जयपुर सांसद रामचरण बोहरा और उपमहापौर पुनीत कर्णावट के साथ कुछ लोग सुनील उदैया को साथ लेकर बैठे और रामधुनी शुरू कर दी, इसके थोड़ी देर बाद सुनील तिवारी धरना स्थल से रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें: प्रदेश में अनियंत्रित होते कोरोना कहर के चलते CM गहलोत ने दिए सख्ती के आदेश, नई गाइडलाइन जारी
गहलोत सरकार चाहती है कि मृतक का शव सड़ जाए, बिजली लेने पर हुई अनबन
धरना स्थल पर मृतक पुजारी के शव रखे डीप फ्रीजर के लिए बिजली कनेक्शन लेने को लेकर प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने-सामने हो गए. प्रदर्शनकारी डीप फ्रीजर लेकर आए लेकिन पड़ोस के खंभे से बिजली का कनेक्शन लेने के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. इस बीच प्रदर्शनकारी बीजेपी नेता और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई और दोनों आमने-सामने हो गए. पुलिस अधिकारियों ने यह साफ कर दिया कि वह किसी भी हालत में अनाधिकृत रूप से बिजली के पोल से कनेक्शन नहीं लेने देंगे.
पुलिस प्रशासन के इस रवैए पर नाराजगी जताते हुए राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा ने निंदा की और कहा कि खुद गहलोत सरकार चाहती है कि पुजारी का शव खराब हो जाए और सड़ जाए. यही कारण है कि बिजली का कनेक्शन लेने से भी रोका जा रहा है. मीणा ने कहा प्रदेश में लोग बिजली चोरियां कर रहे हैं, उस पर तो प्रशासन अंकुश लगाता नहीं है. हालांकि शाम को जेनरेटर से डीप फ्रीजर को जोड़ा गया. आपको बता दें, अनिश्चितकालीन धरने को देखते हुए सिविल लाइंस फाटक पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान तैनात कर दिए गए हैं. प्रदर्शनकारियों के टैंट के पास पुलिस ने अपने भी टैंट लगा दिए हैं, जिसमें बैठकर पुलिस अधिकारी निगरानी कर रहे हैं.