दिल्ली में मुफ्त बिजली देने का वादा करने वाली कांग्रेस का राजस्थान में बिजली दरों को बढ़ाना कांग्रेस के दोहरे चरित्र का उदाहरण- बेनीवाल

रालोपा के तीनों विधायक नारायण बेनीवाल, पुखराज गर्ग और इंदिरा देवी बावरी ने कहा कि सरकार ने बिजली की बढ़ाई दरों को वापस नहीं लिया तो विधानसभा में सरकार के इस निर्णय का हम पुरजोर करेंगे विरोध

रालोपा हनुमान बेनीवाल
रालोपा हनुमान बेनीवाल

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान में बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर अशोक गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग की सिफारिश पर गहलोत सरकार द्वारा बढ़ाई गई बिजली की दरों पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “एक तरफ कांग्रेस दिल्ली चुनाव में मुफ्त बिजली देने का वादा करके वोट बटोरने के लिए उत्सुक है, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में बिजली दरों को बढ़ाकर अपनी पार्टी के दोहरे चरित्र को साबित कर रही है.”

सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक प्रेसनोट जारी कर कहा कि गहलोत सरकार को जनहित में बिजली की बढ़ी हुई दरों को तत्काल प्रभाव से वापस लेना चाहिए क्योंकि गहलोत सरकार की कमजोर आर्थिक नीति के कारण एक तरफ जहां बेरोजगारी बढ़ी है, तो वहीं दूसरी तरफ उद्योग भी आर्थिक मंदी झेल रहे हैं. इसके साथ ही बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में इतना फर्क है कि चुनाव से पहले किए वादे उन्हें याद तक नहीं है. बेरोजगारी भत्ते तथा संपूर्ण कर्ज माफी को लेकर चुनाव से पहले जो वादे कांग्रेस ने किए थे, उन वादों से कांग्रेस अब मुकर गई है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की कथनी और करनी में बड़ा अंतर, दिल्ली में फ्री बिजली का चुनावी वादा तो राजस्थान में जनता को लगाया करंट

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग और मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी ने राजस्थान सरकार द्वारा बढ़ाई गई बिजली दरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार ने बिजली की बढ़ाई दरों को वापस नहीं लिया तो विधानसभा में सरकार के इस निर्णय का हम पुरजोर विरोध करेंगे.

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री गहलोत ने पुलिस अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश- किसी भी अपराध में एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी नहीं की जाएगी बर्दाश्त