politalks.news

लोकसभा चुनाव नतीजे आना अभी बाकी है लेकिन इससे पहले देश की सियासत में खासा उबाल देखा जा रहा है. विपक्ष लगातार ईवीएम मामले में सवाल खड़े कर रहा है. साथ ही चुनाव आयोग पर भी पक्षपात के आरोप लगाए जा रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का सोशल मीडिया पर आया एक ट्वीट नई बहस लेकर आया है. अपने ट्वीटर हैंडल पर राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि अगलेे 24 घंटे काफी अहम है. इस दौरान आप सतर्क और तैयार रहे, हम सत्य के लिए लड़ रहे हैं. राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक सरगर्मियां जोर पकड़ती जा रही है. सियासी पंडित इसके कई मायने निकालने में लगे हैं.

Leave a Reply