डीडवाना की निर्भया के आरोपियों को बचा रहे कांग्रेस-भाजपा के नेता, RLP करेगी बड़ा आंदोलन- बेनीवाल

डीडवाना गैंगरेप पर बोले सांसद बेनीवाल- भाजपा के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता बचा रहे आरोपियों को, वसुंधरा और गहलोत के आपसी गठजोड़ से प्रदेश में बढ़े अपराध, RLP के सभी विधायक और पार्टी पदाधिकारी कल डीडवाना उपखंड कार्यालय के सामने जारी धरने में होंगे शामिल, बेनीवाल ने बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

RLP करेगी बड़ा आंदोलन- बेनीवाल
RLP करेगी बड़ा आंदोलन- बेनीवाल

Politalks.News/Rajasthan. डीडवाना की गैंगरेप पीड़िता (Didwana’s Nirbhaya) की शुक्रवार को जयपुर में मौत के बाद आमजन में रोष देखा जा रहा है. घटना के विरोध में पीड़िता को न्याय की मांग को लेकर अब आंदोलन शुरू हो गया है. जयपुर में एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना दिया जा रहा है और दोषियों और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने नागौर जिले के डीडवाना की ‘निर्भया’ के परिजनों त्वरित न्याय दिलवाने की मांग की है. बेनीवाल ने मामले की उच्च स्तरीय अनुसंधान करवाने, परिवार को आर्थिक पैकेज देने, डीडवाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस कार्मिकों की भूमिका की जांच करके उनके विरुद्ध भी कार्यवाही करने की मांग की है. साथ ही बेनीवाल ने चेतावनी दी है कि समय रहते अगर सरकार ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई तो बड़ा आंदोलन (big movement) किया जाएगा.

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘यह दुर्भाग्य है कि पुलिस के मामला संज्ञान में आने के बावजूद ढिलाई बरती गई और दरिंदगी की शिकार हुई. पीड़िता तड़पती रही तथा जिंदगी और मृत्यु के मध्य संघर्ष करते-करते आखिर अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गई’. सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘कांग्रेस दलित हितों के संरक्षण का केवल ढोंग करती है, राजस्थान बदनामी का दौर झेल रहा है आज एक के बाद एक जघन्य अपराध राज्य में कारित हो रहे हैं और वसुंधरा-गहलोत के आपसी गठजोड़ से राजस्थान में अपराध बढ़े हैं.

यह भी पढ़ें- …तो रहूंगा जीवनभर नंगे पांव- कांग्रेस विधायक प्रजापत की प्रतिज्ञा पर धर्मसंकट में गहलोत सरकार!

सांसद हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘डीडवाना से संबंध रखने वाले तथा पूर्व की भाजपा सरकार में एक मंत्री रहे नेता और वर्तमान सत्ताधारी दल के नेता आरोपियों को बचा रहे हैं और इससे ज्यादा दुर्भाग्य क्या हो सकता है? जब बलात्कार करने वाले आरोपियों को बचाने के लिए डीडवाना में भाजपा व कांग्रेस ने पुन: गठबंधन कर लिया और भाजपा के पूर्व मंत्री आरोपियों को बचाने के लिए सीएम के यहां बात कर रहे है’.

यह भी पढ़ें- जिंदगी की जंग हारी डीडवाना की गैंगरेप पीड़िता, सांसद बेनीवाल बोले- समय पर जाग जाती पुलिस तो….

वहीं आपको बता दें कि, रालोपा के विधायक- सांसद बेनीवाल के निर्देशों के बाद 20 फरवरी को आरएलपी के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल और मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी नागौर जिले की डीडवाना क्षेत्र की निर्भया के परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय डीडवाना के सामने चल रहे धरने में शामिल होंगे. ये सभी पीड़िता के गांव जाकर परिवार से मिलेंगे. सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘समय रहते सरकार ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा’

Google search engine