अखिलेश ने ठाना है, आतंकियों को बचाना है- अहमदाबाद ब्लास्ट मामले को लेकर BJP के निशाने पर सपा

अहमदाबाद ब्लास्ट के यूपी कनेक्शन से गरमाई सियासत, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लगाए समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप, पत्रकार वार्ता कर किया खुलासा- 'ब्लास्ट में मुख्य आरोपी मोहम्मद सैफ है सपा नेता शादाब अहमद का बेटा, लेकिन फिर भी अब तक अखिलेश ने साध रखी है चुप्पी, मुंह में राम, बगल में आतंकवादी' वाली है अखिलेश की सोच'

अखिलेश ने ठाना है, आतंकियों को बचाना है- ठाकुर
अखिलेश ने ठाना है, आतंकियों को बचाना है- ठाकुर

Politalks.News/UttarpradeshAssemblyElection. साल 2008 में हुए अहमदाबाद सीरियल बम धमाकों (Ahmadabad Serial Blast Case) में आरोपियों को सजा मिल गई है. इस मामले दोषी पाए गए 49 लोगों में से 38 आरोपियों को अहमदाबाद की अदालत ने फांसी और 11 को उम्रकैद की सजा सुनाई है. उत्तरप्रदेश में जारी विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election) के बीच अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में आए कोर्ट के इस आदेश के बाद अब सियासत गरमा गई है और यूपी चुनाव में अब इसकी गूंज सुनाई देने लगी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने शनिवार को एक पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि, ‘आतंकवाद की जब बात आती है तो भाजपा जीरो टॉलरेंस रखती है, वहीं समाजवादी पार्टी का रुख सहयोगवाद का होता है.’ इस दौरान केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने अहमदाबाद ब्लास्ट के दोषियों के तार सीधे सपा नेताओं से जुड़े होने के आरोप भी लगाए.

अहमदाबाद मामले में अखिलेश ने साध रखी है चुप्पी- ठाकुर
आपको बता दें, उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को तीसरे चरण का मतदान होना है और वोटिंग के ठीक एक दिन पहले अहमदाबाद ब्लास्ट को लेकर भाजपा ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. केंद्रीय खेल एवं IT मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान ठाकुर ने अहमदाबाद ब्लास्ट में कोर्ट के आये फैसले का स्वागत किया और कहा कि, ‘अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट में कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं. कोर्ट ने अपने फैसले में 49 लोगों को दोषी ठहराया है, जिसमें 38 को मौत की सजा सुनाई गई है. वहीं 11 लोगों को उम्र कैद मिली है.’ इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि, ‘इस मामले में मुख्य आरोपियों में सपा नेता शादाब अहमद का बेटा भी शामिल हैं लेकिन अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस पुरे मामले में चुप्पी साध रखी है.’

यह भी पढ़े: जैसे काका गए बाबा भी जाएंगे, किसान और नौजवान निकाल देंगे इनकी भाप- अखिलेश ने कसे जोरदार तंज

अखिलेश ने ठाना है, आतंकियों को बचाना है
पत्रकार वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शादाब अहमद और अखिलेश यादव की एक साझा फोटो को सार्वजनिक करते हुए कहा कि ‘मैं अखिलेश यादव से ये पूछना चाहता हूँ कि क्या अखिलेश ने उन्हें बिरयानी खाने बुलाया था?’ अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि, ‘अहमदाबाद सीरियल बम विस्फोट के तार सीधे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ जुड़े थे. कोर्ट का फैसला आने के बाद भी समाजवादी पार्टी के नेता चुप्पी साधे बैठे हैं. ये चुप्पी एक बार फिर आतंकियों के संरक्षण की तरफ उंगली उठाती है.’ अखिलेश पर बड़ा हमला बोलते हुए ठकुर ने कहा कि, ‘अखिलेश ने ठाना है, आतंकियों को बचाना है.’

‘मुंह में राम, बगल में आतंकवादी’ वाली है अखिलेश की सोच- ठाकुर
पत्रकार वार्ता के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि, ‘2012 के चुनाव में सपा के मेनिफेस्टो में अखिलेश ने इसकी घोषणा की थी जो कि सपा के आतंकियों के संरक्षण के रवैये पर सवाल उठाता है. अखिलेश यादव की सोच ‘मुंह में राम, बगल में आतंकवादी’ वाली है. भारत की ये पहली पार्टी है जिसने 2012 में अपने घोषणा पत्र में कहा था कि अगर उनकी सरकार आती है तो वह मुस्लिम युवाओं पर लगे आतंकवाद के आरोपों को हटा देंगे और उन्हें रिहा कर देंगे. सरकार बनने के बाद इन्होने अयोध्या, काशी में आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों के ऊपर से सारे मुकदमे वापस ले लिए थे. इसके अलावा लखनऊ, रामपुर समेत अन्य जिलों में हुए आतंकी हमलों के आरोपियों को भी इन्होंने बचाया था. ये समाजवादी नहीं समाज विरोधी हैं.’

यह भी पढ़े: आप होंगे केंद्रीय मंत्री लेकिन यह मत भूलना कि यहां हम आपके ‘बाप’ हैं- राणे के बयान पर राउत का पलटवार

अनुराग ठाकुर ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि, ‘आतंकवादियों और उनके परिवारों को संरक्षण देने का काम सपा करती है. अहमदाबाद ब्लास्ट में कल सजा सुनाई गई. ये तब हो पाया जब गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी जी थे. SIT का गठन हुआ, मात्र 19 दिनों में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. सबूत पहुंचाने से लेकर आतंवादियों को पकड़ने तक मोदी जी की सरकार ने उस समय काम किया और आज भी आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए मोदी सरकार वचनबद्ध है.’

Leave a Reply