आप होंगे केंद्रीय मंत्री लेकिन यह मत भूलना कि यहां हम आपके ‘बाप’ हैं- राणे के बयान पर राउत का पलटवार

महाराष्ट्र में छिड़ा सियासी संग्राम नहीं ले रहा थमने का नाम, शिवसेना-भाजपा के दिग्गज नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी पहुंची चरम पर, राणे ने किया दावा- ‘मातोश्री’ के चार लोगों के लिए प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस है तैयार' तो राणे के बयान पर राउत का पलटवार- 'धमकी देना करो बंद हमारे पास भी है आपकी कुंडली, आप हो सकते हो केंद्रीय मंत्री लेकिन...'

राणे के बयान पर राउत का पलटवार
राणे के बयान पर राउत का पलटवार

Politalks.News/MaharashtraPolitics. देश के 5 राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव के सियासी घमासान के बीच पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर सियासी उबाल आया हुआ है. सूबे की राजनीति में जिस तरह के आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है उससे साफ है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में कुछ बड़ा होने वाला है. कभी एक दूसरे के सहयोगी रहे शिवसेना (Shivsena) और भाजपा (BJP) अब एक दूसरे के खिलाफ आग उगल रही है. महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार के नेताओं पर हो रही सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इसी कड़ी में अब भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) के एक बयान पर पलटवार करते हुए राउत ने बड़ा बयान दिया है कि, ‘आप केंद्रीय मंत्री हो सकते हैं लेकिन यह महाराष्ट्र है और यह मत भूलना कि यहां हम आपके ‘बाप’ हैं, इसका मतलब आप भली-भांति जानते हैं.

आपको बता दें, महाराष्ट्र सरकार के नेताओं पर केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा लगातार हो रही कार्रवाई को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री एवं दिग्गज भाजपा नेता नारायण राणे के एक बयान के सामने आने के बाद बवाल सा मच गया है. नारायण राणे ने शुक्रवार को ट्वीट के जरिए एक जानकारी शेयर करते हुए कहा कि, ‘मुझे पता चला है कि उपनगर बांद्रा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के चार लोगों के लिए प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस तैयार है. लोकसभा सदस्य विनायक राउत के लिए यह खास खबर है. एक बार ऐसा हो गया तो वह और उनके बॉस कहां भागेंगे?

यह भी पढ़े: सपा-बसपा का हुआ सफाया, तीसरे और चौथे चरण में BJP की जीत की इमारत खड़ी करेगा बुंलदेलखंड- शाह

नारायण राणे के इस बयान के सामने आने के बाद शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने राणे के बयान पर जबरदस्त पलटवार किया है. शनिवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान संजय राउत ने कहा कि, ‘नारायण राणे धमकी दे रहे हैं कि उनके पास हमारी कुंडली है. लेकिन मैं उनसे ये कहना चाहूंगा कि आप धमकियां देना बंद करो. हमारे पास भी आपकी कुंडली है. आप केंद्रीय मंत्री हो सकते हैं लेकिन यह महाराष्ट्र है और आप यह मत भूलना कि हम आपके ‘बाप’ हैं, और इसका मतलब आप भली-भांति जानते हैं.’ संजय राउत यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि वो किरीट सोमैया द्वारा लगाए गए आरोपों का भी जल्द जवाब देंगे. पालघर में 260 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और यह किरीट सोमैया के बेटे के नाम पर है.’

बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने आगे कहा कि, ‘किरीट सोमैया कहते हैं हमने घोटाला किया तो मैं ये कहना चाहूंगा कि आप घोटाले के दस्तावेज केंद्रीय एजेंसियों को दें, मैं उनके दे दूंगा. लेकिन इस तरह धमकी मत दो, हम डरने वाले नहीं हैं. पालघर में उनके 260 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. यह उनके बेटे के नाम पर है, उनकी पत्नी निदेशक हैं. जांच करनी चाहिए कि उन्हें पैसे कैसे मिले.’ राउत ने आगे कहा कि, ‘हम महाराष्ट्र में प्रचलित आपराधिक सिंडिकेट को खत्म करेंगे. हम रोजाना एक एक्सपोज करेंगे और इसकी जानकारी देंगे. मुंबई में शुरू हुई रंगदारी की व्यवस्था का पर्दाफाश करने से अब हम बिलकुल भी नहीं कतराएंगे.’

यह भी पढ़े: ये वोट के लिए बेच देंगे देश- गिरिराज सिंह का अखिलेश-कांग्रेस पर प्रहार, तीसरे चरण से पहले तोड़ी चुप्पी!

दूसरी तरफ शिवसेना और भाजपा के बीच जारी वाकयुद्ध के बीच बीएमसी ने पॉश इलाके जुहू में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बंगले को निरीक्षण एवं परिसर के मापन के लिए नोटिस जारी किया है. राणे का ‘आदिश’ नामक यह बंगला मुम्बई के पश्चिमी उपनगरीय क्षेत्र के पश्चिमी सिविक वार्ड में है. बीएमसी के सहायक अभियंता ने बंगले के मालिक को नोटिस जारी किया. वैसे तो नोटिस पर किसी का नाम नहीं है लेकिन बीएमसी सूत्रों ने कहा कि अवैध निर्माण की शिकायतों के सत्यापन के लिए महानगर पालिका ऐसा नोटिस जारी करती है. वहीं नारायण राणे का बयान सामने आने से पहले शिवसेना नेता विनायक राउत ने बुधवार को यह दावा करते हुए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पर निशाना साधा था कि जब प्रवर्तन निदेशालय ने उनके विरूद्ध जांच शुरू की तब वह भाजपा में शामिल हो गये. ऐसे में माना जा रहा है कि शुक्रवार को आया नारायण राणे का यह बयान विनायक राउत के बयान पर पलटवार है.

Leave a Reply