Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का घमसान तेज हो चला है. तीसरे चरण के तहत 20 फरवरी को वोटिंग होगी. तीसरे चरण के तहत 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. वहीं सभी राजनीतिक दल अब चौथे और पांचवे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा सत्ता में वापसी के लिए अपनी पूरी ताकत लगाए बैठी है और भाजपा के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं. इसी कड़ी में शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आजा बांदा और रायबरेली में हुंकार भरी. बांदा पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ‘पहले व दूसरे चरण में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ होने वाला है और तीसरे और चौथे चरण में बुंदेलखंड भाजपा की जीत की इमारत खड़ी करेगा.’
अखिलेश बाबू किसे डराते हो हम डरने वाले नहीं- शाह
तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार अब ख़त्म हो चुका है. अब सभी दल आगामी चरणों के लिए अपना पूरा फोकस लगाए बैठे हैं. उत्तरप्रदेश में अगर मुख्य मुकाबले की बात की जाए तो वो सिर्फ समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच है. आगामी चौथे और पांचवे चरण के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बुंदेलखंड और रायबरेली में जमकर हुंकार भरी. बांदा पहुंचे अमित शाह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘अखिलेश बाबू आप किसे डराते हो, हम डरने वाले नहीं है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने धारा 370 हटा दिया तो क्या एक कंकड़ तक नहीं चला और आप ना जाने क्या क्या कहते थे.’
यह भी पढ़े: जैसे काका गए बाबा भी जाएंगे, किसान और नौजवान निकाल देंगे इनकी भाप- अखिलेश ने कसे जोरदार तंज
तीसरे और चौथे चरण के बाद बनेगी 300 सीटों की सरकार की ईमारत- शाह
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने बांदा की जनता से कहा कि, ‘अगर आप प्रदेश में साइकिल की सरकार लाए तो उत्तर प्रदेश में आतंकवादियों को सप्लाई करने का काम शुरू हो जाएगा. आतंकवाद पर भारतीय जनता पार्टी जीरो टोलरेंस की नीति के आधार पर चलती है.’ इस दौरान अमित शाह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ‘पहले और दूसरे चरण में सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है. पहले और दूसरे चरण में 300 सीटों की भाजपा सरकार की नींव डालने का काम किया है. तीसरे और चौथे चरण में वीर बुंदेलों की भूमि बुंदेलखंड ने इस पर 300 सीटों की सरकार की इमारत बनानी है.’
जिसके होता है पीला चश्मा उसे सबकुछ दिखाई देते है पीला- शाह
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि, ‘कुछ दिन पहले अखिलेश बाबू पूछ रहे थे, कि योगी जी ने किया क्या है. मैं उनसे कहना चाहूंगा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी ने सारे बाहुबलियों का सफाया करने का काम किया है. मैं तो कहता हूं जिसके पीला चश्मा होता है उसको सब पीला ही पीला दिखाई देता है. जाकर किसी मां-बहन से पूछिए कि उत्तर प्रदेश में सुरक्षा बढ़ी है की नहीं, यहां की माताएं बहनें बताएंगी कि उनकी सुरक्षा बढ़ी है कि नहीं. सपा-बसपा के शासन में जो माफिया थे, वह अब नहीं हैं.’ अमित शाह ने कहा कि, ‘ये सपा, बसपा, कांग्रेस के राज में बुंदेलखंड में कट्टा बनता था, गोलियों बनती थी. पहले जहां कट्टा और गोलियां बनती थी, वहां गोला और मिसाइल बनाने का काम मोदी जी करने वाले हैं.’
मोदी जिसका करते हैं भूमिपूजन, उसका उद्धघाटन भी वो ही करते हैं- शाह
अमित शाह ने कहा कि, ‘पहले कट्टा हमारे लोगों को डराने के काम आता था. अब यहां से जो मिसाइल बनेगी, जब पाकिस्तान पर गिरेगी तब बुंदेलों की वीरता का परिचय पाकिस्तान को होगा. यहां का जो गोला बनेगा वो पाकिस्तान के टैंको के फुर्चे उड़ा देगा.’ इस दौरान अमित शाह ने भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं को गिनाया और कहा कि, ‘यूपी में 15 साल शासन करने वाली सपा-बसपा से मैं पूछना चाहता हूं कि इनकी सरकारों ने बुंदेलखंड के जल संकट के लिए क्या किया इसका हिसाब लेकर आओ. नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने बुंदेलखंड को जल संकट से बचाने के लिए ढेर सारी योजनाएं लाए थे. प्रधानमंत्री मोदी जी जिस योजना का भूमि पूजन करते हैं, उसका उद्घाटन भी वो खुद करते हैं. उत्तर प्रदेश की कुछ सिंचाई परियोजनाएं ऐसी थीं, जो मेरे जन्म से भी पहले शुरु हुई थीं. लेकिन पूरी नहीं हो पाई. मोदी सरकार और योगी सरकार ने 5 साल में उन्हें पूरा किया है.’
कांग्रेस के गढ़ में गरजे अमित शाह
वहीं बांदा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद रायबरेली के ऊंचाहार पहुंचे अमित शाह ने कहा कि, ‘इतने वर्षों तक सपा-बसपा-कांग्रेस ने गरीबों के नाम पर वोट लिए. लेकिन नरेन्द्र मोदी जी के अलावा कोई प्रधानमंत्री ऐसे नहीं हुए जिन्होंने गरीबों का भला किया हो. भाजपा सरकार ने 1.67 करोड़ माताओं-बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया है. उत्तर प्रदेश में कई साल तक बुआ-भतीजा की सरकार चली.इन्होंने तुष्टिकरण, जातिवाद, परिवारवाद के अलावा कुछ नही किया.’ गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि, ‘रायबरेली तो गांधी परिवार की सीट रही है. भाजपा शासन आने से पहले क्या रायबरेली में बिजली आती थी क्या? अब भाजपा सरकार में 22-24 घंटे तक बिजली आती है.’