सीएम गहलोत ने पत्र लिखकर पीएम मोदी को दिए अहम सुझाव, GST क्षतिपूर्ति का जल्द जारी करें भुगतान

भारत सरकार मांग बढ़ाने के उपायों पर दे ध्यान, जरूरतमंद परिवारों को डायरेक्ट कैश ट्रांसफर किया जाए, जिससे उनकी क्रय शक्ति बढ़े, मंदी से जूझ रहे उद्योगों को श्रमिकों के वेतन भुगतान के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए, केंद्रीय योजनाओं का संपूर्ण अंशदान देने की मांग की- अशोक गहलोत

Img 20200407 Wa0003
Img 20200407 Wa0003

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. कोरोना संकट के इस समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से समय-समय पर आॅनलाइन वार्ता की है. इसी कडी में बुधवार को पीएम मोदी विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आॅनलाइन वार्ता की. पीएम मोदी से बीते दिन हुई वार्ता को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नाराज नजर आए. इस वार्ता के बाद सीएम गहलोत ने टवीट कर कहा कि अब सभी राज्य कोविड 19 से अच्छे से निपटना जान गए हैं. यह निराशाजनक है कि आज पीएम के साथ वीसी में केंद्र की पाबंदियों व राज्यों की चुनौतियों पर चर्चा नहीं कि गई की कैसे केंद्र लॉकडाउन के बाद राज्यों को कठिनाइयों को दूर करने में मदद करेगा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के साथ हुई वीसी के बाद पीएम मोदी को पत्र लिखकर कई अहम सुझाव दिए. सीएम गहलोत ने अपने पत्र में कहा कि कोविड-19 के खिलाफ राज्यों को एक लम्बी लड़ाई लड़नी पड़ेगी. यह लड़ाई कब तक जारी रहेगी, इसका अनुमान लगाना भी मुश्किल है. सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से आग्रह किया कि ऐसी स्थिति में जबकि देश की अर्थव्यवस्था गहरे संकट के दौर से गुजर रही है.

अधिकांश औद्योगिक एवं वाणिज्यिक इकाइयां अपनी क्षमता से बहुत कम उत्पादन कर पा रही हैं. ऐसे में भारत सरकार मांग बढ़ाने के उपायों पर ध्यान दे. इसके लिए जरूरतमंद परिवारों को डायरेक्ट कैश ट्रांसफर किया जाए, जिससे उनकी क्रय शक्ति बढ़े. इसके साथ ही मंदी से जूझ रहे उद्योगों को श्रमिकों के वेतन भुगतान के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए. कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए राज्यों को चिकित्सा संसाधनों के लिए अतिरिक्त व्यय करना पड़ रहा है. केन्द्र सरकार इसके लिए अतिरिक्त सहायता उपलब्ध करवाए.

लाखों लोगों के रोजगार पर पड़ा असर, मनरेगा में सृजित हों अतिरिक्त मानव दिवस

मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने पत्र में पीएम मोदी से कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण लाखों लोगों के रोजगार पर विपरीत असर पड़ा है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इण्डियन इकॉनोमी के अनुमान के अनुसार इस महामारी के बाद देश में बेरोजगारी दर करीब 24 प्रतिशत तक पहुंच गई है. मनरेगा योजना इस मुश्किल समय में लोगों को आर्थिक संबल दे रही है. राजस्थान में वर्तमान में 53 लाख से अधिक श्रमिक इस योजना में नियोजित हैं. इनमें से अधिकतर ग्रामीण परिवारों के 100 दिन के रोजगार की पात्रता आने वाले माह में पूरी हो जाएगी. ऐसे में इन्हें बेरोजगारी से बचाने के लिए अतिरिक्त 100 दिन रोजगार दिया जाए. इससे राज्य के 70 लाख ग्रामीण परिवारों को लाभ होगा.

केन्द्रीय योजनाओं में इस वित्तीय वर्ष का सम्पूर्ण अंशदान दे केन्द्र

सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्व प्राप्तियों पर विपरीत असर पड़ने के कारण राज्य स्वयं के द्वारा संचालित योजनाओं के लिए ही वित्तीय संसाधन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के लिए राज्य की हिस्सा राशि की व्यवस्था करना उनके लिए बेहद मुश्किल काम है. ऐसी स्थिति में केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के संचालन के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 का शत-प्रतिशत अंशदान भारत सरकार ही वहन करे. कोविड-19 की चुनौती से निपटने के लिए राज्यों द्वारा अतिरिक्त व्यय किया जा रहा है. इसके लिए भी केन्द्रीय सहायता आवश्यक है.

5461 करोड़ रूपए का जीएसटी क्षतिपूर्ति भुगतान जल्द जारी करें

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 का करीब 961 करोड़ रूपए का बकाया जीएसटी क्षतिपूर्ति भुगतान, जो वर्ष 2022 तक संरक्षित है, उसे जल्द जारी किया जाए. इसके साथ ही इस वित्तीय वर्ष के अप्रैल और मई माह में कोरोना की वजह से औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियां बंद रही. इस कारण इन दो महीनों का जीएसटी क्षतिपूर्ति भुगतान करीब 4500 करोड़ रूपए होगा. यह राशि भी केन्द्र शीघ्र उपलब्ध करवाए. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने कोरोना से प्रभावित कुटीर, लघु एवं वृह्द उद्योगों के साथ ही सेवा क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को पुनः पटरी पर लाने के लिए राज्यों को एकमुश्त ब्लॉक ग्रांट के रूप में 1 लाख करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान करने की मांग भी दोहराई है.

यह भी पढ़ें: तकनीक के सहारे मोदी सरकार रच रही नया इतिहास, चीनी उत्पादों का उपयोग नहीं करने की करेंगे अपील- पूनियां

टिड्डी नियंत्रण के लिए हों उचित प्रबंध

सीएम गहलोत ने प्रदेश में टिड्डियों के भीषण आक्रमण को देखते हुए इसके नियंत्रण के लिए टिड्डी चेतावनी संगठन के पास स्प्रेयर की संख्या बढ़ाने, हवाई छिड़काव की व्यवस्था करने एवं टिड्डी के उद्गम स्थल वाले देशों के साथ समन्वय स्थापित करने का भी अनुरोध किया है. सीएम गहलोत ने बताया कि इस वर्ष राज्य के 29 जिलों में करीब 1 लाख 90 हजार हैक्टेयर कृषि क्षेत्र टिड्डी से प्रभावित हुआ है. विश्व खाद्य एवं कृषि संगठन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जून एवं जुलाई माह में ईरान और अफ्रीका से बड़े पैमाने पर टिड्डी का आक्रमण हो सकता है. इसे देखते हुए केन्द्र सरकार किसानों को फसल नुकसान से बचाने के लिए उचित प्रबंध करे.

Google search engine