पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की एक साल की उपलब्धियां बताने के लिए भाजपा द्वारा देशभर में वर्चुअल रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. राजस्थान में भाजपा की पहली रैली का आयोजन 14 जून को हो चुका है वहीं 20 और 27 जून को दो ओर रैलियां प्रस्तावित है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने बुधवार को वर्चुअल रैली को लेकर पत्रकारों से वार्ता की और 20 जून को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा की रैली का पोस्टर विमोचन किया. इस दौरान पूनियां ने यह भी बताया कि आगामी 25 जून को बीजेपी इमरजेंसी की बरसी को काले दिवस के रूप में मनाएगी.
प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मोदी सरकार 2.0 का एक वर्ष पूर्ण होने पर कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए तकनीक एवं नवाचारों के सहारे वर्चुअल रैली का नया इतिहास रचने जा रही है. पूनियां ने बताया कि 20 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जोधपुर व बीकानेर सम्भाग के लाखों कार्यकर्ताओं एवं जनता को वर्चुअल रैली के माध्यम से सम्बोधित करेंगे और इसी क्रम में 27 जून को अजमेर, कोटा और उदयपुर सम्भाग की वर्चुअल रैली को केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी सम्बोधित करेंगे.
पूनियां ने आगे कहा कि 14 जून को सम्पन्न हुई वर्चुअल रैली को केन्द्रीय कपड़ा एवं महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सम्बोधित किया था, जिसे विभिन्न डिजिटल माध्यमों से 35 लाख कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने सुना व देखा. इसके साथ ही पूनियां ने कहा कि मोदी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को लेकर मोदी सरकार की रीति-नीति को जनता के मध्य विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाज के विभिन्न वर्गों तक लेकर गये है. भाजपा के सभी सातों मोर्चों ने वीडियो कांफ्रेंस की, वहीं 200 विधानसभा के प्रत्येक मण्डलों में वक्ताओं द्वारा कार्यकर्ताओं एवं आमजन को वर्चुअल रैली के माध्यम से सम्बोधित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: भाजपा फंसी अपने ही बिछाए जाल में, दोनों प्रत्याशियों के बीच वोटों को लेकर आपस में टकराव- खाचरियावास
वहीं पत्रकारों के विधायकों की बाड़ाबंदी के सवाल पर पूनियां ने कहा कि प्रदेश में पहली बार नहीं हुई है बाड़ाबंदी. बाड़ाबंदी शब्द इस्तेमाल कांग्रेस की देन है. पूनियां ने कहा कांग्रेस व बीजेपी की बाड़ाबंदी में बड़ा फर्क है. पहला तो यह कि हम कांग्रेस की तरह 15 दिन पहले नहीं हो गए होटल में कैद वहीं कांग्रेस के विधायक सुनते है फिल्मी गाने जबकि हमारे विधायक करते है योग. पूनियां ने कहा कि कांग्रेस विधायक बाड़ाबंदी में मनोरंजन कर रहे हैं जबकि बीजेपी विधायकों का चल रहा है चिंतन शिविर.
मंगलवार को भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झडप में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद हो जाने पर पीएम मोदी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर पूनियां ने तंज कसते हुए कहा कि जिनके शासन में 1948 के कबायलियों द्वारा कश्मीर पर हमला कर कब्जा कर लिया हो, 1962 में हिन्दी-चीनी भाई-भाई के नारे लगाते हुए चीन द्वारा भारत के बड़े भू-भाग पर कब्जा और 1971 में 93 हजार बंदीयों को रिहा कर जीता हुआ युद्ध को पाकिस्तान को सौंप दिया हो, उन्हें आज की परिस्थिति में कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है कम से कम रणदीप सुरजेवाला को तो नहीं है.
वहीं मौजूदा माहौल में चीनी सामान के बहिष्कार करने को लेकर आहवान करने के सवाल पर पूनियां ने कहा कि वो पार्टी कार्यकर्ताओं से आहवान करेंगे कि स्थानीय उत्पादों को वरीयता दे. विशेष रूप से चीन के उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करें. इसके लिए कार्यकर्ताओं से पार्टी प्लेटफार्म पर अपील करेंगे कि स्वप्रेरणा से कार्यकर्ता चीनी उत्पादों से दूरी बनाएं.