बेनीवाल ने लोकसभा में सीमांत किसानों की आवाज की बुलंद, फेंसिंग में अवाप्त जमीन का मुआवजे देने की मांग: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में उठाया सीमांत इलाके के किसानों का मुद्दा, राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर जिले के सीमांत किसानों की समस्या की तरफ केंद्र सरकार का ध्यान किया आकर्षित, सांसद बेनीवाल ने कहा- ‘पाकिस्तान से लगती सीमा पर राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर जिले के हजारों किसानों की लाखों बीघा जमीन वर्ष 1992 -1993 में तारबंदी के लिए की गई अवाप्त, पॉइंट जीरो से लेकर तारबंदी के मध्य अगर किसी किसान की 100 मीटर जमीन उसमें गई थी उसके बावजूद कई किसानों को नहीं मिला मुआवजा, कुछ किसानों को मात्र 1.5 मीटर जमीन का ही दिया गया मुआवजा, विगत 28 वर्षों से जमीन का न तो किसानों को मुआवजा मिला ना ही किसान कर पा रहे हैं खेती, जबकि राजस्व रिकॉर्ड में यह जमीन किसानों की है खातेदारी, किसान हक लेने के लिए राज्य सरकार,केंद्र सरकार, बीएसएफ और कोर्ट तक गए मगर आज तक नहीं हुआ समाधान’, सांसद बेनीवाल ने पाइंट जीरो और फेंसिंग के मध्य आ रही किसानों की जमीन के एवज में मुआवजा देने और खेती करने की अनुमति देने के सम्बन्ध में गृह मंत्री से उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर मामले का जल्द से जल्द निस्तारण करने की उठाई मांग, बेनीवाल ने बाड़मेर जिले के 10 हजार किसानों से अवाप्त 11468 बीघा जमीन का भी सदन में किया जिक्र