CDS रावत के निधन पर मैडम राजे ने जताया दुख- उत्कृष्ट देशभक्त, राष्ट्र विचारक के रूप में सदैव रहेंगे याद: कुन्नूर हैलीकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत का निधन, इस हैलीकॉप्टर क्रैश में रावत की पत्नी सहित कुल 13 लोगों की मौत की हो चुकी है पुष्टि, CDS बिपिन रावत के निधन पर दौड़ पड़ी है शोक की लहर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रावत के निधन पर जताया शोक, मैडम राजे का ट्वीट- ‘तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका सहित अन्य सैन्य अधिकारियों के निधन का समाचार सुन हुआ बहुत दुःख, आतंकवाद विरोधी अभियानों के संचालक, एक उत्कृष्ट देशभक्त तथा राष्ट्र विचारक के रूप में रावत को सदैव किया जाता रहेगा याद, आज मुझे यह कहते हुए अत्यंत दुःख हो रहा है कि उनके निधन से मां भारती ने अपना एक शौर्य पुत्र है खो दिया, जो इस देश के लिए है अपूरणीय क्षति, मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना करती हूं व्यक्त, साथ ही अन्य दिवंगत अधिकारियों के परिजनों को भी संबल प्रदान करने की करती हूं कामना, ॐ शांति !, CDS बिपिन रावत के निधन पर पीएम मोदी सहित दिग्गजों ने जताया है शोक