हैलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत का निधन, वायुसेना ने की रावत सहित 13 की मौत की पुष्टि: तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में सेना के हैलीकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत की मौत, रावत की पत्नी सहित 13 लोगों की हुई मौत, वायुसेना ने ट्वीट कर दी रावत के निधन की जानकारी, बुधवार को दोपहर 12:20 बजे सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर नीलगीरी के जंगलों में हुआ क्रैश, इधर दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनरल रावत के दिल्ली स्थित घर उनके परिवार से की मुलाकात, जनरल बिपिन रावत थे देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, रावत ने जनवरी 2020 को संभाला था यह पद, 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक सेना प्रमुख के पद पर रहे रावत

नहीं रहे CDS बिपिन रावत
whatsapp image 2021 12 08 at 18.09.32
Google search engine