डोटासरा का दावा- रैली में होगी कोरोना प्रोटोकॉल की पालना, नो मास्क-नो एंट्री, डबल डोज वैक्सीनेटेड जरूरी: कोरोना के खतरे के बीच कांग्रेस 12 दिसंबर को जयपुर में बड़ी रैली की तैयारियां जारी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का तर्क देते हुए किया बचाव, डोटासरा ने रैली से कोरोना फैलने के सवाल पर कहा-‘जो भी रैली में आएगा वो होगा डबल वैक्सीनेटेड, रैली में आने वाले के वैक्सीन की लगी होनी चाहिए दोनों डोज, अगर दोनों डोज नहीं लगी हैं तो साथ लेकर आनी होगी RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट, रैली में यह हम सुनिश्चित करेंगे कि बिना वैक्सीन लगाए कोई नहीं आएगा रैली में, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर व्यक्ति मास्क लगाकर रैली में आएगा, रैली में नो मास्क नो एंट्री का नियम होगा लागू, रैली के लिए दो लाख मास्क की गई है व्यवस्था, कोविड प्रोटोकॉल की होगी पूरी पालना’, कांग्रेस रैली में दो लाख से ज्यादा की भीड़ जुटाने का कर रही है दावा, बड़ा सवाल यह है कि हजारों लोगों के रैली में आने पर जांच की व्यवस्था कैसे होगी? इतनी बड़ी तादाद में आने वाले लोगों को दोनों डोज लगी है या नहीं, यह जांचने के लिए लगेगा बहुत वक्त, रैली वाले दिन एंट्री गेट पर सर्टिफिकेट जांचने में भी लगेंगी कतारें, प्रदेशाध्यक्ष के दावों पर उठ रहे हैं सवाल