राजस्थान में करारी हार के बाद कांग्रेस में दिल्ली से लेकर जयपुर तक गतिविधियां तेज हो चुकी हैं. मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट की राहुल गांधी से मुलाकात का कार्यक्रम था, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष दोनों में से किसी से नहीं मिले. हालांकि प्रियंका गांधी ने गहलोत और पायलट से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक प्रियंका ने राहुल गांधी के 12 तुगलक लेन स्थित सरकारी आवास पर दोनों से अलग-अलग मुलाकात की. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी पहले पीसीसी चीफ सचिन पायलट से मिलीं और बाद में अशोक गहलोत से चर्चा की.
पीसीसी की बैठक में हंगामा होने के आसार
राजस्थान में हार के कारणों को लेकर बुधवार को पीसीसी में पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई गई है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में हंगामा होने के पूरे आसार हैं. कई पदाधिकारी और जिनको टिकट नहीं मिला वो अपना दुखड़ा बैठक में उठा सकते हैं. बैठक में सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ सचिन पायलट और प्रभारी अविनाश पांडेय मौजूद रहेंगे. बैठक में कोई अप्रत्याशित सियासी घटनाक्रम भी देखने को मिल सकता है. यानी कईं नेता इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं.