राजस्थान के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विकसित किए जाने की घोषणा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए निर्देश, मॉडल सीएचसी में सभी तरह की जांच और इलाज सुविधाएं विकसित करने के लिए विधायक कोष से राशि कराई जाएगी उपलब्ध, प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 1346 नए मामले आए सामने वहीं 12 की हुई मौत

Fb Img 1598297041528
Fb Img 1598297041528

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में कोरोना संक्रमण के 1346 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 72 हजार के पास यानि 71955 पहुंच गई है, जबकि एक दिन में 12 संक्रमितों की मौत होने से कोरोना मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 967 से हो गई है. सोमवार को आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घण्टे में कोरोना के सर्वाधिक नए मामले जोधपुर में 255 और जयपुर में 251 सामने आए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) विकसित किए जाने की घोषणा की है.

सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश में कोरोना के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य विभाग को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक सीएचसी विकसित किए जाने का प्रारूप तैयार करने तथा आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए. मॉडल सीएचसी में सभी तरह की जांच और इलाज सुविधाएं विकसित करने के लिए विधायक कोष से राशि उपलब्ध कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें: CWC में कांग्रेस की दो फाड़ पर दिग्गजों का हमला, कब तक बने रहेंगे कांग्रेस के ‘गुलाम’- नबी से बोले ओवैसी

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण के समय चिकित्सा सुविधाओं में किसी तरह की कमी नहीं रहे और ग्रामीण क्षेत्रों में भी आमजन को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हों, इसी उद्देश्य से राज्य सरकार ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है. सीएम गहलोत ने कहा कि मॉडल सीएचसी के लिए सम्बन्धित क्षेत्र के विधायक की भी राय ली जाए.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे निर्देश देते हुए कहा कि बारिश के मौसम में निमोनिया की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में निमोनिया के साथ कोरोना का संक्रमण होना गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग विशेष एहतियात बरतते हुए निमोनिया और कोविड-19 दोनों के संक्रमण को रोकने के सभी उपाय करे. इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी हैल्थ प्रोटोकॉल की अनुपालना सख्ती से करवाने के निर्देश दिए. जिसके तहत मिठाई की दुकानों, समोसे-कचौरी की स्टॉल्स और चाय की थड़ियों पर भीड़ एकत्र नहीं हो और समस्त हैल्थ प्रोटोकॉल की कड़ाई से पालना हो, यह सुनिश्चित किया जाए.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस वर्किंग कमेटी में भाजपा ने फिट किए अपने वजीर! कांग्रेसी नेताओं में जमकर हुई ‘महाभारत’

वहीं आमजन से अपील करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि बारिश के मौसम में कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और अन्य एहतियात बरतने में किसी तरह की लापरवाही नहीं करें. बैठक में प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अखिल अरोरा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से मृत्यु की दर अभी 0.97 प्रतिशत है, जो पूरे देश के औसत एवं अन्य राज्यों के मुकाबले काफी कम है. अरोरा ने आगे बताया कि राजस्थान के कई जिलों में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से भी अधिक है तथा पूरे प्रदेश का रिकवरी दर लगभग 88 प्रतिशत है. प्रदेश में फोकस्ड टेस्टिंग की जा रही है और प्रतिदिन करीब 30 हजार सैम्पल लिए जा रहे हैं.

बता दें, पिछले 24 घण्टों कोरोना के सामने आए नए मामलों में अजमेर में 61, अलवर में 85, बांसवाड़ा में 20, बारां में 19, बाड़मेर में 27, भरतपुर में 33, बीकानेर में 65, भीलवाड़ा में 106, बूंदी में 09, चित्ताैड़गड़ में 11, चुरु में 35, दौसा में 11, धौलपुर में 12, डूंगरपुर में 10, गंगानगर में 12, हनुमानगढ में 17, जालौर में तीन, झालावाड़ में 23 झुंझुनू में 16, करौली में 11, कोटा में 40, नागोर में 11, पाली में 60, प्रतापगढ़ में 25, राजसमंद में 21, सवाई माधोपुर में 13, सीकर में 18, सिरोही में 27, टोंक में आठ और उदयपुर में 31 नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें: ‘जो सोनिया-राहुल के तलवे चाटे वो वफादार, जो जनहित के लिए लड़े वो गद्दार’- शिवराज सिंह का बड़ा वार

ऐसे में राजस्थान में अब तक 21 लाख 37 हजार 137 नमूने लिए जा चुके हैं, जिनमें 20 लाख 63 हजार 202 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि 71 हजार 955 संक्रमित मिले हैं. वहीं प्रदेश में 14 हजार 388 एक्टिव मामले हैं, अब तक 56 हजार 600 स्वस्थ हो चुके हैं.

Leave a Reply