AK Bharti Latest News – अवधेश कुमार भारती जिन्हें ए.के.भारती के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी हैं. वर्तमान में एके भारती भारती भारतीय वायु सेना में परिचालन के महानिदेशक हैं. उन्होंने भारतीय वायुसेना में कई प्रमुख परिचालन और प्रशासनिक पदों पर कार्य किया है. उन्हें वायु रक्षा, रणनीतिक योजना और अंतर-सेवा समन्वय में विशेषज्ञ के तौर जाना जाता है. उन्होंने अब तक कमांड और स्टाफ नियुक्तियों में भी अपनी भागीदारी दी है. एके भारती भारती मई, 2025 भारत पाकिस्तान संघर्ष के दौरान अपने भाषण के कारण लोकप्रिय हो गए. इस लेख में हम आपको डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशन्स एयर मार्शल एके भारती की जीवनी (AK Bharti Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
एके भारती की जीवनी (AK Bharti Biography in Hindi)
पूरा नाम | अवधेश कुमार भारती |
उम्र | – |
जन्म तारीख | – |
जन्म स्थान | बिहार के पूर्णिया |
शिक्षा | स्नातक |
कॉलेज | राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) |
वर्तमान पद | एयर मार्शल |
व्यवसाय | डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशन्स |
बैच | – |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | जीवछलाल यादव कोशी |
माता का नाम | उर्मिला देवी |
भाई-बहन | – |
पत्नी का नाम | – |
बच्चे | – |
स्थाई पता | – |
वर्तमान पता | – |
फोन नंबर | – |
ईमेल | – |
एके भारती का जन्म और परिवार (AK Bharti Birth & Family)
एके भारती भारती बिहार के पूर्णिया के रहने वाले है. उनके पिता जीवछलाल यादव कोशी योजना से जुड़े रहे है जबकि उनकी माता का नाम उर्मिला देवी है. उनके दो भाई है. एके भारती भारती धर्म से हिन्दू है.
विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जीवनी
एके भारती की शिक्षा (AK Bharti Education)
एयर मार्शल एके भारती भारती ने शुरूआती पढाई सैनिक स्कूल, तिलैया से किया. इसके बाद भारती पुणे गए और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में शामिल हो गए. उन्होंने भारत के कई शीर्ष रक्षा संस्थानों से अध्ययन किया है. उन्होंने स्टाफ कार्यों व सैन्य अभियानों एवं राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज में रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज में उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त किया. यहां उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा व रक्षा नीति को कवर करने वाली रणनीति का अध्ययन किया. एयर मार्शल एके भारती भारती ने फाइटर कॉम्बैट में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है. यह प्रशिक्षण विशेष रूप से युद्ध के समय रणनीति बनाने की कला सिखाने के लिए है. उन्होंने रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज से स्नातकोत्तर किया है.
एके भारती का करियर (AK Bharti Career)
पढाई के बाद एके भारती भारती 13 जून 1987 को भारतीय वायु सेना में शामिल हो गए. उन्हें अगस्त 2005 को सुखोई 30 एमकेआई स्क्वाड्रन का सीओ नियुक्ति किया गया. एके भारती भारती ने इसके बाद सुखोई 30 MKI स्क्वाड्रन को बनाया और आधुनिक हथियार को प्राथमिकता दिया जिससे दुश्मन के इलाके के अंदर घुसकर वार किया जा सकें.
एयर मार्शल एके भारती भारती फ़्रंटलाइन फाइटर बेस पर भी कमान संभाल चुके है. वह देश के आंतरिक और बाहरी मोर्चो पर वायुसेना का नेतृत्व कर चुके है. नई दिल्ली स्थित वायुसेना मुख्यालय में डीजीएओ पद पर आसीन होने से पहले वह प्रयाग में आयोजित हुए महाकुम्भ में पर्यवेक्षक का काम किया था. वे वहां सेन्ट्रल एयर कमांड में सीनियर स्टाफ अफसर के पद पर थे.
वर्त्तमान में ऑपरेशन सिंदूर में एके भारती भारती की बड़ी भूमिका रही है
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में एके भारती भारती की बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने हमला के योजना बनाने में, उन्हें सही तरह से व सही समय में अंजाम देने में बड़ी सतर्कता से काम किया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमने बहावलपुर और मुरीदके में सैटेलाइट और इंटेलिजेंस से मिले डाटा पर काम किया. टारगेट फिफ्स थे और वह था आतंकवादी शिविर. हमने उन पर उनपर हमला किया. साथ ही यह भी ध्यान दिया कि इससे आम नागरिको को कोई नुक्सान न पहुंचे. उन्होंने यह भी बताया कि एयर फ़ोर्स ने ऑपरेशन सिंदर के दौरान चीनी मिसाइलों को मार गिराया. पाकिस्तानी सेना हमारा डिफेन्स सिस्टम भेद भी नहीं पायी. उन्होंने कहा ऑपरेशन के दौरान हमने सटीक हमले किये.
भारतीय सेना के द्वारा किये गए इस हमले से पाकिस्तान इतना भयभीत हुआ कि उसने तत्काल युद्ध विराम का अनुरोध करने को बेवश हो गया. इससे पाकिस्तान में भय भी बैठ गया कि भारत अब देश में घुसकर मार सकता है और वह उसका कुछ नहीं कर सकता है. इस हमले में पाकिस्तान में पल रहे सैकड़ो आतंकवादी मारे गए. उनमें युसूफ अजहर, मुदासीर अहमद जैसे खूंखार आतंकवादी भी मारे गए. लश्कर का टॉप कमांडर रउफ भी परलोक चला गया. एयर मार्शल एके भारती भारती प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा दिए लक्ष्यों के अनुसार अपने कार्य को करने के लिए जाने जाते है.
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद मोदी सरकार के द्वारा चलाये जा रहे पाकिस्तान के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत किये गए हमले की निगरानी एयर मार्शल अवदेश कुमार भारती ही कर रहे है, जो इस समय महानिदेशक वायु सेना संचालन यानि डीजीएओ है.
एयर मार्शल एके भारती भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामायण की यह चौपाई दोहराई – ‘भय बिनु होय न प्रीत’
एयर मार्शल एके भारती भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामायण के इस चौपाई को सुनाया –
‘विनय न मानत जलधि जड़, गए तीन दिन बीत, बोले राम सकोप तब, भय बिनु होय न प्रीत’ यह रामायण की चौपाई है. भगवान् राम जब समुद्र पर सेतु बनाने के लिए तीन दिन तक उससे विनती करके थक गए तब उन्होंने क्रोध करके बाण का संधान किया जिससे समुद्र में खलबली मच गई और जीव जंतु जलने लगे. फिर इसी के बाद समुद्र भयभीत होकर भगवान् राम के सामने प्रकट हुआ और अपनी गलती के लिए बारम्बार क्षमा मांगने लगा. तो इसी श्लोक को एयर मार्शल सुनाकर यह बताना चाहा कि पाकिस्तान प्रेम की भाषा नहीं समझता है, वैसो के सामने विनय करना बेकार है, उसके सामने अपनी शक्ति दिखाना ही अंतिम विकल्प है.
इस लेख में हमने आपको एके भारती की जीवनी (AK Bharti Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.