महाराष्ट्र की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, जल्द एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में आएगा एक बड़ा मोड़, सूत्रों के अनुसार जल्द एक बार फिर एक होंगे चाचा-भतीजे, अजित पवार-शरद पवार के साथ आने की अटकलें एक बार फिर हुई तेज, ऐसी अटकलें इसलिए लगाई जा रही क्योंकि बीते कई दिनों में दोनों नेता कई बार एक मंच पर दिखाई दे चुके है, वही एनसीपी-एसपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने बुलाई है पार्टी की बड़ी बैठक, मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के कुछ नेता और सांसद चाहते हैं कि अजीत पवार को साथ लेकर चला जाए, क्योंकि वे सरकार में हैं ही और अब तक उन्होंने एनसीपी-एसपी के नेताओं को भी पहुंचाई है मदद, जो है सकारात्मक, इससे इन अटकलों को मिला है और बल, वही आज की बैठक में जयंत पाटील क्या भूमिका निभाते हैं और क्या मार्गदर्शन देते हैं, इस पर टिकी हैं सभी की नजरें, वही इन अटकलों को लेकर शरद पवार भी साफ कर चुके हैं कि अगर दोनों एनसीपी पार्टियां एक साथ आती हैं, तो इसमें नहीं है कोई आश्चर्य की बात, लेकिन अंतिम फैसला होगा सुप्रिया सुले का, शरद पवार के इस बयान के बाद भी इन सभी अटकलों को मिला है जोर, ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द चाचा-भतीजे को जोड़ी फिर होगी एक