जयपुर की एक महिला पार्षद सहित 161 लोगों को लील गया कोरोना, वहीं 17532 नए संक्रमित आए सामने

बीते 24 घण्टों में प्रदेश में कुल संक्रमित 17532, 161 मौतें, जिसमें सबसे ज्यादा जयपुर में हुईं 46 मौतें, रिकवर हुए 16044, ऐसे में अब प्रदेश में 198010 एक्टिव मामले हैं, जबकि अब तक कुल 5182 लोगों की मौत हो चुकी है

5 5 11zon
5 5 11zon

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार स्थिर बनी हुई है, हांलाकि बीच में बुधवार को संक्रमित और रिकवरी रेट के अंतर से थोड़ी राहत की खबर आई थी लेकिन गुरुवार को एक बार फिर संक्रमितों की संख्या ने रिकवरी रेट को पीछे छोड़ दिया. वहीं हर दिन बढ़ती जा रही मौतों की संख्या बता रही है कि कोरोना का विकराल रूप अभी सामने आना बाकी है. इस विकराल रूप को बांधने में सरकारी मशीनरी पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. गुरुवार को आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घण्टों में 17532 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए और 161 लोगों की मौत हो गई. राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 46 लोगों की जान गई है, वहीं जोधपुर में 27 लोग मौत का शिकार हुए हैं. वहीं 16044 लोग इस संक्रमण से रिकवर हुए हैं. ऐसे में एक्टिव केस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अब राज्य में 198010 एक्टिव केस हैं. अब तक राज्य में 5182 लोगों की मौत इस महामारी में हो चुकी है.

जयपुर में कांग्रेस की महिला पार्षद की भी मौत, अब तक 1020 मौत
गुरुवार को राजधानी जयपुर में कोरोना से मौतों की संख्या 1000 के पार हो गई. अब तक जयपुर में 1020 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में ही यहां 46 लोगों ने दम तोड़ा. इनमें जयपुर नगर निगम हैरिटेज में वार्ड नंबर 97 की कांग्रेस पार्षद माया वाल्मिकी की भी मौत हो गई. ऐसे में राजधानी में प्रत्येक घंटे में 2 मरीजों की मौत हो रही है. अकेले जयपुर में गुरुवार को 3440 नए संक्रमित मामले सामने आए, वहीं 2830 मरीज रिकवर हुए. जयपुर में रिकवरी रेट 63 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें: सभी राजनीतिक दलों के साथ सियासी तालमेल बिठाने की राजनीति में माहिर खिलाड़ी रहे अजीत सिंह

गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घण्टों में कोरोना संक्रमित जयपुर में 3440, जोधपुर में 2301, उदयपुर 932, अलवर 910, बीकानेर 901, सीकर 713, कोटा 693, चित्तौड़गढ़ 550, चूरू 509, बाड़मेर 505, अजमेर 503, भीलवाड़ा 487, पाली 410, जैसलमेर 403, दौसा 401, हनुमानगढ़ 401, डूंगरपुर 313, सिरोही 311, सवाईमाधोपुर 310, झुंझुनूं 304, बारां 278, झालावाड़ 251, श्रीगंगानगर 217, राजसमंद 201, करौली 199, नागौर 172, बांसवाड़ा 150, भरतपुर 149, टोंक 142, बूंदी 132, जालौर 130, धौलपुर 109, प्रतापगढ़ से 105 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं.

वहीं अगर बात करें कोरोना से होने वाली मौतों की तो प्रदेश के 27 जिलों में कोरोना ने अपना कहर ढाया है, जिनमें जयपुर में 46, जोधपुर में 27, उदयपुर में 13, बीकानेर 9, सीकर 8, अजमेर 7, बाड़मेर 5, भीलवाड़ा 5, राजसमंद 5, अलवर 4, कोटा 4, भरतपुर 3, श्रीगंगानगर 3, झुंझुनूं 3, डूंगरपुर 2, जालौर 2, बांसवाड़ा 2, चित्तौड़गढ़ 2, नागौर 2, पाली 2, जैसलमेर, करौली, चूरू, बारां, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

Google search engine