लोकसभा चुुनाव के बाद से ही पश्चिम बंगाल की सियासी हवा गर्म रही है. बुधवार को इसमें और गर्माहट बढ़ गई जब बांग्लादेशी अभिनेत्री अंजू घोष बीजेपी में शामिल हुई. घोष ने कोलकाता में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की उपस्थिति में बीजेपी का दामन थामा है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में टीएमसी प्रत्याशियों के रोड़ शो और रैलियों में बांग्लादेशी अभिनेताओं की मौजुदगी को लेकर बीजेपी सवाल उठाती रही है. अब खुद बीजेपी ने अंजू घोष को पार्टी सदस्यता दिलाने से नई बहस छेड़ दी है. वहीं रोचक बात यह रही कि अंजू घोष से उनकी नागरिकता के सवाल पर वे कुछ नहीं बोलीं.
पश्चिमी बंगाल में बीजेपी और टीएमसी नेताओं में लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हुई बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में जय श्री राम और महा काली के नारे खासे चर्चिच है. वहीं मतदान के दौरान भी दोनों पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में तनातनी देखने को मिली थी. पीएम मोदी खुद टीएमसी नेता व सीएम ममता बनर्जी को लेकर निशाना साध रहे थे. अब ये बयानबाजी और आगे जाने वाली है क्योंकि बुधवार को बांग्लादेशी अभिनेत्री ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है.
चुनाव प्रचार के दौरान भी बीजेपी नेता और खुद पीएम नरेंद्र मोदी टीएमसी को प्रचार में बांग्लादेशी अभिनेताओं को शामिल करने के लेकर घेरते रहे हैं. अब खुद बीजेपी ने ही बांग्लादेशी अभिनेत्री को पार्टी में शामिल कर लिया. जिसके बाद यहां की सियासत में उबाल आना लाजमी है. अंजू घोष को गुलदस्ता देकर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी में स्वागत किया और सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर पार्टी के अन्य नेता भी मौजुद रहे. अंजू घोष ने अपने हाथों में पार्टी का झंडा थामा.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में टीएमसी से सियासी जमीन हथियाने में कामयाब रही बीजेपी के हौंसले बुलंद है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय टीएमसी नेताओं को बीजेपी में शामिल करने के मिशन में लगे हैं. हाल ही में तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक, पार्षद समेत पांच हजार से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी यहां की 42 सीटों में से 18 पर जीत हासिल करने में कामयाब रही और ममता बनर्जी की टीएमसी को उसकी सीटों पर कब्जा कर करारा झटका दिया.
(लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फ़ेसबुक, ट्वीटर और यूट्यूब पर पॉलिटॉक्स से जुड़ें)