Politalks.News/UttarPradesh. उत्तरप्रदेश में लगातार सामने आ रही कोरोना वायरस की भयावह तस्वीरों के बीच गुरुवार को हुए पंचायत चुनाव के पहले चरण में जमकर मतदान हुआ. प्रदेश के 18 जिलों में हुए प्रथम चरण के मतदान में गांव की सरकार बनवाने वाले मतदाताओं ने कोरोना संक्रमण की दहशत को पूरी तरह मात दे दी. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार छिटपुट घटनाओं को छोड़कर इन सभी जिलों में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ और कहीं कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई. देर शाम तक आई निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में कुल 71 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें सबसे ज्यादा झांसी में 80 प्रतिशत और सबसे कम जौनपुर में 63.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
आपको बता दें, उत्तरप्रदेश पंचायत चुनाव के पहले चरण में अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में मतदान हुआ. इस चरण में जिला पंचायत सदस्य के 779 पदों के लिए 11442 प्रत्याशी क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19313 पदों के लिए 81747 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान के 14789 पदों के लिए 114142 प्रत्याशी तथा ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों के 186583 पदों के लिए 126613 उम्मीदवार मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें: महामारी पर सियासत भारी, दिग्गजों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी, ट्वीटर बना ‘अखाड़ा’
आगरा व झांसी में हुई छिटपुट घटनाएं
आगरा के फतेहाबाद तहसील के रिहावली मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय के एक बूथ से उपद्रवी दो मतपेटिका लूट ले गए. बताया जा रहा है यहां पहले फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षों के समर्थक आमने-सामने आए थे. इसी दौरान मतपेटी लूट की वारदात हो गई
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में लगातार फैलते संक्रमण की वजह से इस बार के पंचायत चुनाव में मतदाताओं में व्याप्त भय और दहशत की वजह से मतदान प्रतिशत बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका थी, मगर ग्रामीण मतदाताओं ने मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए पूरे उत्साह के साथ मतदान किया. इस दौरान सुबह सात बजे जब मतदान शुरू हुआ तो वोट डालने के लिए आने वालों की रफ्तार सुस्त थी मगर दिन चढ़ने के साथ मतदान केन्द्रों पर लोगों के आने का सिलसिला तेज हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी जिलों में सुबह नौ बजे तक दस प्रतिशत वोट पड़े थे. पूर्वान्ह 11 बजे यह मतदान प्रतिशत बढ़कर 21 हुआ, दोपहर एक बजे तक 35 प्रतिशत मतदान हो चुका था. दोपहर तीन बजे तक 49 फीसदी वोट पड़ चुके थे. वहीं मतदान पूर्णतया खत्म होने तक कुल 71% मतदान हो चुका था.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी के ‘सोनार बांग्ला’ और ममता दीदी के ‘खेला होबे’ को राहुल गांधी ने किया ‘परिभाषित’
शाम पांच बजे तक कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट–
निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार पंचायत चुनाव के पहले चरण में अयोध्या – 70, आगरा – 71.61, कानपुर नगर – 75, गाजियाबाद – 74.33, गोरखपुर – 70, जौनपुर – 63.15, झांसी – 80, प्रयागराज -75, बरेली – 73.3, भदोही – 63.81, महोबा – 78, रामपुर – 71, रायबरेली – 68, श्रावस्ती – 64, संत कबीरनगर – 70, सहारनपुर – 74,53, हरदोई – 70 और हाथरस में रिकॉर्ड 70.55% मतदान हुआ है.