‘राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है’- जेपी नड्डा ने बोला गहलोत सरकार पर बड़ा हमला

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू बोलते थे कि अनुच्छेद 370 अस्थायी व्यवस्था है. फिर बाद में जब उनकी हिम्मत नहीं हुई इसे हटाने की तो कहने लगे कि ये घिस-घिस कर घिस जाएगी. नड्डा ने आगे कहा, वो तो घिसा नहीं, उसको तो हम लोगों ने हटाया लेकिन कांग्रेस पार्टी घिस गई- जेपी नड्डा

3333 6481326 835x547 M
3333 6481326 835x547 M

Politalks.News/Rajasthan. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर दिशाहीन होने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि दुख की बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते विपक्षी दल के नेता देश का विरोध करने और पाकिस्तान जैसे राष्ट्र की तारीफ करने लग जाते हैं. वीसी के माध्यम से दिल्ली से राजस्थान में विभिन्न भाजपा जिला कार्यालयों का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए नड्डा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा और कहा कि राजस्थान में सरकार नाम की चीज ही नहीं है.

नड्डा ने कहा, ‘दुख की बात यह है कि भारत में जो विपक्ष है, वह दिशाहीन हो चुका है. मोदीजी का विरोध करते करते देश का विरोध करने लगा है. उन्हें यह भी समझ नहीं आ रहा है. हम अनुच्छेद 370 हटाते हैं. सारे देश में खुशी की लहर आ जाती है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक होता है. एकीकृत होता है और राहुल गांधी दलील देते हैं कि श्रीनगर के लोगों से अन्याय हुआ.’जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी की दलीलों को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हैं. नड्डा ने कहा, ‘उनकी (राहुल) दलील लेकर इमरान खान यूएन जाते हैं. राहुल गांधी की बात को कहते हैं. ये भारत का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं या पाकिस्तान का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं.’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू बोलते थे कि अनुच्छेद 370 अस्थायी व्यवस्था है. फिर बाद में जब उनकी हिम्मत नहीं हुई इसे हटाने की तो कहने लगे कि ये घिस-घिस कर घिस जाएगी. नड्डा ने आगे कहा, ‘वो तो घिसा नहीं, उसको तो हम लोगों ने हटाया लेकिन कांग्रेस पार्टी घिस गई.’ नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता अब अनुच्छेद 370 बहाल करने की बात करते हैं और पाकिस्तान की तारीफ करते हैं. उन्होंने कहा, ‘ये क्या है? हमारे पीएम ने सीमा को सुरक्षित करने के लिए नभ में, जल में और थल में…भारत को सुरक्षित करने का काम किया है.’ इसी क्रम में उन्होंने पिछले 6 साल में 4700 किलोमीटर की फोर लेन की सड़क अरुणाचल प्रदेश से लेकर गलवान घटी तक बनवाई ताकि हमारे लोग तुरंत वहां पहुंच सके.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के 21 जिलों में ही जिला परिषद-पंचायत समिति के चुनाव होंगे, 12 में क्यों नहीं?

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कोरोना काल में किए गए कार्यकर्ताओं के काम के लिए तारीफ करते हुए कहा कि संक्रमण काल में जहां सब पार्टियां लॉकडाउन हो गई, वहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसेवा का काम किया. कार्यकर्ताओं ने भाजपा संगठन में सामाजिक और राजनीतिक दोनों पक्षों को जागरुक रखा. सेवाकार्यों की ई बुक बनाने पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की ई बुक राष्ट्रीय स्तर पर बनाई जाएगी. इस ई बुक के माध्यम से कोरोना के खिलाफ लड़ी गई लड़ाई की जानकारी दुनिया को दी जाएगी कि कैसे पीएम मोदी ने समय से निर्णय लेकर 130 करोड़ जनता को बचाया

इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कृषि सुधार कानूनों को क्रांतिकारी बताया और कहा कि ये कानून किसानों को आजादी देते हैं. उन्होंने कहा, ‘मोदी जी ने किसान को इतना सक्षम कर दिया है कि वे दुनिया के किसी भी बाजार में अपनी उपज बेच सकता है और दुनिया के बाजारों में उपज के दाम जान सकता है.’ प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला करते हुए नड्डा ने कहा कि राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. नड्डा ने भाजपा नेताओं से आह्वान किया कि वे अगले चुनाव में राज्य में कमल खिलाने के लिए जुट जाएं.

Google search engine