इकोनॉमी के पटरी पर लौटने के संकेत दिखे लेकिन बिना मास्क बाहर निकलना मुनासिब नहीं: पीएम मोदी

पूर्वोत्तर राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों एवं उप राज्यपालों से की वार्ता, लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर दिया जोर, हैंड वॉश एवं सेनेटाइजर को बताया जरूरी

Pm Modi
Pm Modi

पॉलिटॉक्स न्यूज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पंजाब, चंडीगढ़ समेत पहाड़ी और पूर्वोत्तर के राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि लॉकडाउन हटने के बाद इकोनॉमी के पटरी पर लौटने के संकेत दिखने लगे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उसका बढ़ना जितना रोक पाएंगे. उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी, हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे, और उतने ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे.

मंगलवार को प्रधानमंत्री ने उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए वार्ता की जहां कोरोना संक्रमण के मरीज कम हैं. बुधवार को राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, एमपी सहित ऐसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वार्ता होगी जहां कोरोना के केस काफी ज्यादा हैं.

यह भी पढ़ें: भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प व आरोप-प्रत्यारोप के बीच उठने लगी शहादत का बदला लेने की मांग

कोरोना से हुई एक भी मौत असहज करने वाली है

मुख्यमंत्रियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से हुई किसी की भी मौत असहज करने वाली है. पीएम ने ये भी कहा कि भविष्य में जब कभी भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अध्ययन होगा, तो ये दौर भी याद किया जाएगा कि कैसे इस दौरान हमने साथ मिलकर काम किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स, हेल्थ के जानकार, लॉकडाउन और भारत के लोगों द्वारा दिखाए गए अनुशासन की आज चर्चा कर रहे हैं. आज भारत में रिकवरी रेट 50 प्रतिशत से ऊपर है. आज भारत दुनिया के उन देशों में अग्रणी है जहां कोरोना संक्रमित मरीज़ों का जीवन बच रहा है.

बिना मास्क बाहर निकलने की सोचना भी ठीक नहीं

पीएम मोदी ने लोगों से दो गज की दूरी, सैनिटाइजर का इस्तेमाल और हैंड वॉश को अपनाने की अपील की. पीएम ने कहा कि आज देश के लगभग सारे ऑफिस खुल चुके हैं. ऐसे में ये सारे उपाय कोरोना को रोकने में मददगार होंगे. उन्होंने कहा कि बिना मास्क या फेस कवर के घर से बाहर निकलना सुरक्षित नहीं है. पीएम ने कहा कि अनलॉक एक ने यह संदेश दिया है कि अगर हम नियमों का पालन करते रहें तो यह लड़ाई आसान हो जाएगी.

लोकल प्रोडक्ट रणनीति का लाभ हर राज्य को होगा

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से वार्ता में फिर एक बार लोकल प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग पर जोर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि लोकल प्रोडक्ट के लिए जिस क्लस्टर बेस्ड रणनीति की घोषणा की गई है, उसका भी लाभ हर राज्य को होगा. इसके लिए ज़रूरी है कि हम हर ब्लॉक, हर जिले में ऐसे प्रोडक्ट्स की पहचान करें, जिनकी प्रोसेसिंग या मार्केटिंग करके, एक बेहतर प्रोडक्ट हम देश और दुनिया के बाज़ार में उतार सकते हैं.

इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और शीर्ष अधिकारियों से बातचीत की. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नगालैंड, लद्दाख, पुडुचेरी, पंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, दादर-नगर हवेली दमन-दीव, सिक्किम और लक्षद्वीप, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम और अंडमान-निकोबार के मुख्यमंत्री एवं उप राज्यपाल शामिल रहे.

Leave a Reply