‘कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता है बब्बर शेर’ -डोटासरा का CM भजनलाल पर बड़ा हमला

dotasara on bhajanlal sharma
dotasara on bhajanlal sharma

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, डोटासरा ने एक पुराने मामले को लेकर सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा 1 नहीं 100 झूठे मुक़दमे दर्ज कर दे, कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है, हम राहुल गांधी की तरह न डरेंगे, न झुकेंगे, डटकर मुकाबला करेंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे, कोटा में 24 जून, 2024 को भाजपा सरकार की नाकामियों के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन के करने पर दर्ज कराई गई झूठी FIR के संबंध में आज उदयपुर स्थित CID CB कार्यालय में बुलाने पर मैंने एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने उपस्थित होकर अपने बयान कराएं दर्ज, डोटासरा ने आगे कहा- भाजपा सरकार बिजली-पानी, महंगाई, बेरोजगारी, अपराध, महिला अत्याचार, किसानों की दुर्दशा, अवैध खनन और भ्रष्टाचार जैसे असली मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज करके विपक्ष की आवाज़ को कुचलना चाहती है, मुख्यमंत्री जी.. आपके कैबिनेट में साथी सदस्य शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री और अनेक मंत्रियों व भाजपा विधायकों के खिलाफ संगीन धाराओं में दर्जनों केस दर्ज है, क्या भाजपा सरकार… अपने मंत्रियों व भाजपा विधायकों से पूछताछ में भी इतनी तत्परता दिखाकर सही तफ्तीश से मंत्रियों का बोझ हल्का करेगी? या पुलिस तंत्र के दुरुपयोग से सिर्फ विपक्ष के नेताओं को ही डराने, धमकाने और प्रताड़ित करने का काम करेगी?

Google search engine