बीजेपी की बुजुर्ग नेता सुषमा स्वराज को लेकर केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के एक ट्वीट ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. डॉ. हर्षवर्धन ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सुषमा स्वराज को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर बधाई दी. हालांकि कुछ मिनट बाद ही इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया.

केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के इस ट्वीट में लिखा था, ‘भाजपा की वरिष्ठ नेता और मेरी दीदी, पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनने पर बहुत बधाई व शुभकामनाएं. सभी क्षेत्रों में आपके अनुभव से राज्य की जनता लाभान्वित होगी.’

डॉ. हर्षवर्धन के इस ट्वीट से यह चर्चा छिड़ गई कि क्या सुषमा स्वराज को आंध्र का राज्यपाल बनाया जा रहा है. सुषमा स्वराज ने इन चर्चाओं पर ट्वीट किया है-

आपको बता दें कि स्वास्थ्य कारणों के चलते सुषमा स्वराज ने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. जानकारी के अनुसार उन्होंने बीजेपी नेतृत्व से अनुरोध किया था कि इस बार उन्हें कोई मंत्री पद न दिया जाए. मोदी सरकार में इस बार एस. जयशंकर विदेश मंत्री का जिम्मा संभाल रहे हैं.

Leave a Reply