मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए आयकर विभाग के 12 वरिष्ठ अधिकारियों को समय से पहले ही रिटायर कर दिया है. वित्त मंत्रालय ने नियम 56 के तहत ऐसा किया है. जिन लोगों को मंत्रालय ने रिटायर किया है उनमें मुख्य आयुक्त, प्रमुख आयुक्त और आयुक्त शामिल हैं. यह सभी आयकर विभाग में कार्यरत थे. जानकारी के मुताबिक इनमें से कुछ अधिकारियों पर भ्रष्टाचार, आय से अधिक संपत्ति और यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था. इन पर वित्त मंत्रालय ने अपनी तरफ से जांच की थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है.

Leave a Reply