RTI कार्यकर्ता अमराराम व उनके परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए आरएलपी लडेगी लड़ाई- बेनीवाल

आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम गोदारा ने अपने पिता, पत्नी और छोटे बच्चों सहित एक दर्जन स्थानीय ग्रामीणों के साथ सांसद हनुमान बेनीवाल के आवास पर पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार, बेनीवाल ने कहा- अमराराम को न्याय दिलाने के लिए जरूरत पड़ी तो मैं स्वयं सड़क पर बैठूंगा

fb img 1645977303771
fb img 1645977303771

Politalks.News/Rajasthan. पिछले वर्ष दिसंबर माह में असामाजिक तत्वों के हमले से गंभीर घायल हुए आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम गोदारा ने अपने पिता, पत्नी और छोटे बच्चों सहित एक दर्जन स्थानीय ग्रामीणों के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के आवास पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. इस पर सांसद बेनीवाल ने परिजनों से विस्तृत चर्चा करके न्याय की लड़ाई में उनका साथ देने का आश्वासन दिया. सांसद बेनीवाल ने कहा इस मामले को लेकर राष्ट्रीय लोकतंत्रिक पार्टी विधानसभा में भी आवाज उठाएगी.

भाजपा-कांग्रेस पर फिर बोला हमला
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि इस मामले में आरोपियो को भाजपा व कांग्रेस के कई बड़े नेता बचाने का प्रयास कर रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है. बेनीवाल ने कहा जरूरत पड़ी तो मैं स्वयं सड़क पर बैठूंगा. सांसद बेनीवाल ने कहा राजस्थान में कीलें गाढ़कर, ड्रिल करके जिस प्रकार अपराध कारीत करने का नया ट्रेंड शुरू हुआ वो बहुत चिंताजनक है.

यह भी पढ़ें- गरीब की हाय ने 2014 में झटका, 17 में पटका, 19 में कर दिया साफ, 22 में पड़े सीट बचाने के लाले- मोदी

इसके साथ सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि जागरूक नागरिक की भूमिका में कार्य कर रहे आरटीआई कार्यकर्ता अमरा राम गोदारा पर जिस तरह जानलेवा हमला किया गया और जिस जघन्यता के साथ उसके शरीर में किलें गाढ़कर मानवता को शर्मसार करते हुए गंभीर अपराध को कारित किया गया उसको देखते हुए लग रहा है की अपराधी राजस्थान में बेखौफ है. वहीं अमराराम ने सांसद को बताया की जिस तरह उन पर गंभीर जानलेवा हमला किया गया उसमे मुख्य षड्यंत्रकर्ता तथा हमलावर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. इस पर सांसद बेनीवाल ने राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) से दूरभाष पर वार्ता करके मामले में जल्द से जल्द निष्पक्ष अनुसंधान करके सभी शेष अपराधियो को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

Leave a Reply