CM गहलोत ने PM मोदी को पत्र लिख यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों की सुरक्षित वापसी के लिए किया ये आग्रह: रूस और यूक्रेन के बीच जारी सैन्य युद्ध के चलते यूक्रेन में फंसे देश और प्रदेश के हजारों छात्र, इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र, यूक्रेन में फंसे देश-प्रदेश के हजारों विद्यार्थियों की घर वापसी को लेकर किया आग्रह, सीएम गहलोत ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी, सीएम गहलोत ने कहा- यूक्रेन में फंसे देश व प्रदेश के विद्यार्थियों की शीघ्र व सुरक्षित वापसी हेतु प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर किया आग्रह, सभी विद्यार्थियों को शीघ्र भारत लाने हेतु केंद्र सरकार अविलम्ब यूक्रेन सरकार से करे सम्पर्क, ताकि पोलैंड, रोमानिया से होकर विद्यार्थियों को भारत आने हेतु मिल सके सुरक्षित मार्ग, इसके साथ यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्र अजय सिंह से आज फोन पर हुई बातचीत का भी पीएम मोदी से किया उल्लेख, प्रधानमंत्री को कराया अवगत, कि यूक्रेन से एक साथ निकलने के लिए भारतीय विद्यार्थियों को रोमानिया और पोलैंड से नहीं मिल पा रहा है सुरक्षित मार्ग, राज्य सरकार के अधिकारियों को वहां रह रहे विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों के माध्यम से प्राप्त हो रहे हैं यह संदेश, कि बड़ी संख्या में भारतीय विद्यार्थी रोमानिया की सीमा पर हैं एकत्रित, उन्हें वहां से आगे बढ़ने का नहीं मिल पा रहा है रास्ता