मणिपुर में प्रथम चरण की वोटिंग जारी, सीएम-राज्यपाल ने डाला वोट, 38 में से 30 सीटें मिलेंगी BJP को- वीरेन सिंह: मणिपुर विधानसभा की कुल 60 में से प्रथम चरण की 38 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक रहेगा जारी, पहले चरण में 173 उम्मीदवार हैं मैदान में, जिनमें हिंगांग से सीएम एन बीरेन सिंह, सिंगजामेई से स्पीकर वाई खेमचंद सिंह, उरीपोक से डिप्टी सीएम युमनाम जॉयकुमार सिंह और नंबोल से राज्य कांग्रेस प्रमुख एन लोकेश सिंह के भाग्य पर आज लगेगी मुहर, वहीं मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह ने आज सुबह इंफाल के श्रीवन हाई स्कूल में डाला अपना वोट, इस दौरान वीरेन सिंह ने कहा- मुझे भरोसा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के 75 प्रतिशत लोग मुझे और बीजेपी को करेंगे वोट, सीएम वीरेन सिंह ने किया दावा- ‘पहले चरण के 38 सीटों में से 30 सीटें मिलेंगी बीजेपी को, क्योंकि मणिपुर की जनता पीएम मोदी को करती है पसंद,’ इसके साथ ही मणिपुर के राज्यपाल ने ला गणेशन ने इंफाल के तांमफसाना गर्ल्स हाईस्कूल में डाला अपना वोट, गणेशन ने कहा- मैं मणिपुर की जनता से करता हूँ अपील, वे अपना वोट अवश्य डालें क्योंकि चुनाव हमारे देश के स्वस्थ्य लोकतंत्र का है प्रतीक

img 20220228 085920
img 20220228 085920

Leave a Reply