पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. राष्ट्रीय लोकतांत्रतिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में उसके तीनों विधायक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पक्ष में ही मतदान करेंगे. राज्यसभा चुनाव को लेकर रविवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया के निवास पर हुई बीजेपी और आरएलपी की संयुक्त बैठक के बाद सांसद बेनीवाल ने इसकी जानकारी दी. बैठक में बीजीपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, रालोपा मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, वी सतीश और रालोपा प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग मौजूद रहे.
रालोपा पीएम मोदी के साथ एनडीए घटक दल का हिस्सा है
सांसद बेनीवाल ने कांग्रेस पर उनके विधायको को पक्ष में करने के लिए पैसों का लालच देने का आरोप भी लगाया. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उनके विधायक कभी भी लालच में नहीं आने वाले हैं, रालोपा दिल्ली में पीएम मोदी के साथ एनडीए घटक दल के रूप में साथ है. इस तरह हमारा एनडीए से गठबंधन है और हम बीजेपी के पक्ष में ही मतदान करेंगे.
गहलोत सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी
सांसद बेनीवाल ने कहा कि रालोपा के विधायक कांग्रेस के संपर्क में है इस तरह का बयान चलवा कर सीएम गहलोत ने अपनी ओछी मानसिकता को दर्शाया है, रालोपा के विधायक किसी दबाव में नहीं करते है काम. बेनीवाल ने कहा कि हम कांग्रेस की बाड़ाबंदी में शामिल विधायकों से उनकी अंतरात्मा की आवाज पर वोट डालने की अपील करेंगे. वहीं गहलोत सरकार पर समस्याओं को नहीं सुलझाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का माहौल खत्म होने के बाद राज्य सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
बीजेपी भी अपने विधायकों की करेगी बाड़ाबंदी!
राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बाडाबंदी के बाद भारतीय जतना पार्टी (भाजपा) भी अपने विधायकों की बाड़ाबंदी करेगी. नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने बैठक के बाद बताया कि सोलह जून को एक रिसोर्ट में पार्टी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधायकों को राज्यसभा चुनाव की मतदान की प्रक्रिया समझाई जाएगी.
गौरतलब है कि आगामी 19 जून को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हो रहे चुनाव में दोनों प्रमुख दल निर्दलीयों के वोट लेने एवं एक दूसरे की पार्टी में सेंध मारने की कोशिश में लगे हैं. कांग्रेस ने विधायकों की खरीद फरोख्त की आशंका से पहले ही एक पांच सितारा होटल में अपने विधायकों के अलावा बीटीपी एवं निर्दलीय विधायकों को ठहरा दिया है.