राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विरोधियों के मंसूबो पर फेरा पानी, सरकार को अस्थिर करने की अभी तक कि तमाम कोशिशों पर को किया धराशायी, लगभग ढाई महीने पहले सीएम गहलोत को मिल गई थी विरोधियों के मंसूबो की सूचना, उसके बाद से विरोधियों की हर चाल पर थी सीएम गहलोत की नजर, सही मौके पर सीएम गहलोत ने किया खुलासा और विधायकों की करवाई बाड़ाबंदी, एसीबी के साथ एसओजी में शिकायत करके आगे की सारी संभावनाओं को भी किया खत्म, इसीलिए पॉलिटॉक्स ने चेताया था कि यहां कोई सिंधिया बनने की कोशिश ना करे, यहां कमलनाथ नहीं सीएम अशोक गहलोत हैं

Ashok Gehlot 780x405
Ashok Gehlot 780x405
Google search engine