Politalks.News/Rajasthan. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को नागौर नगर परिषद तथा मूंडवा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड में जन संपर्क करके आरएलपी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील की. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने कहा कि नागौर शहर में वो 24 घण्टे जनता के लिए उपलब्ध रहते है और विकास कार्यों से लेकर जनसेवा से जुड़े हर कार्य के लिए वो हमेशा जनता के लिए तत्तपर रहते हैं.
सांसद बेनीवाल ने शहरी क्षेत्रों में आवास सहित अन्य योजनाओं से वंचित लोगो को आश्वस्त करते हुए कहा की हम विकास के एजेंडे को लेकर ही चुनाव लड़ रहे हैं और आम जन को योजनाओं से लाभांवित करवाना उनका लक्ष्य रहेगा. इस अवसर पर आरएलपी के जिला अध्यक्ष हनुमान भाकर, प्रदेश महामंत्री अनिल बारूपाल,खिंवसर उप प्रधान रामसिंह बगड़िया, पूर्व प्रधान रूपाराम भोबिया,श्रवण मेघवाल,सुभाष कंदोई सहित कई जन प्रतिनिधि व नागौर तथा मुंडवा के मौजिज लोग साथ रहे.
यह भी पढ़ें: लाठी-सरियों से पूर्व मंत्री पुत्र पर जानलेवा हमला, गहलोत सरकार समर्थक निर्दलीय विधायक पर लगे आरोप
इनके समर्थन में किया हनुमान बेनीवाल ने जन-संपर्क –
सांसद बेनीवाल ने नागौर नगर परिषद के वार्ड नम्बर 54 से प्रत्याशी भीकाराम रेगर के समर्थन में, वार्ड नंबर 55 से प्रत्याशी सुमन कच्छावा के समर्थन में ,वार्ड नंबर 56 से प्रत्याशी मूलचंद मेघवाल के समर्थन में, वार्ड नंबर 60 से प्रत्याशी कंवरी देवी के समर्थन मे ,वार्ड नंबर 13 से प्रत्याशी मुकेश पूरी के समर्थन में, वार्ड नंबर 1 से प्रत्याशी शिवदान राम के समर्थन में,वार्ड नंबर 2 से प्रत्याशी ओमप्रकाश के समर्थन में ,वार्ड नंबर 3 से प्रत्याशी मुन्नी नायक के समर्थन में , वार्ड नंबर 19 से प्रत्याशी मोहम्मद इकबाल के समर्थन में, वार्ड नंबर 36 से प्रत्याशी जुबेरिया के समर्थन में व उसके बाद मुंडवा नगर पालिका के वार्डो में रालोपा उम्मीदवारों के समर्थन में जन-सम्पर्क सभा को संबोधित किया.