विधायक बलजीत यादव के पिता गोपीराम यादव का हुआ निधन, सीएम गहलोत ने व्यक्त की संवेदना: कांग्रेस समर्थित बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के पिता का हुआ निधन, विधायक बलजीत यादव ने खुद शेयर की जानकारी, लिखा- ‘आज बेहद दुखी हूं क्योंकि मेरे आदर्श मेरे प्रेरणास्रोत मेरे पिताजी श्री गोपी राम जी यादव आज शाम 5:11 बजे स्वर्ग सिधार गए, पिताजी आप हमेशा मेरी स्मृतियों में जिंदा रहेंगे, आपका आशीर्वाद सदा मुझ पर बना रहेगा, मैं आपके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर हमेशा चलता रहूंगा और गरीब, मजदूर व किसानों की सेवा करता रहूंगा,’ वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने व्यक्त की गहरी संवेदना, कहा- विधायक बलजीत यादव के पिता गोपीराम यादव के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को इस बेहद कठिन समय में सम्बल दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें

20200624 090224
20200624 090224
Google search engine

Leave a Reply