प्रदेश की जनता से सीएम गहलोत ने की अपील- कांग्रेस के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं

जनता इन चुनावों में पुन: आशीर्वाद देकर कांग्रेस के बोर्ड बनाए आए अपने कस्बों और शहरों में विकास के लिए कड़ी से कड़ी जोड़े, राज्य सरकार विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए कृतसंकल्प है- सीएम गहलोत

280236 Ashok Gehlot
280236 Ashok Gehlot

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश के 20 जिलों में 28 जनवरी को होने वाले 90 नगरीय निकायों के चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से कांग्रेस के उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने की अपील की है. सीएम गहलोत ने कहा कि ऐसा अनुभव है कि जब-जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही है, तब-तब कच्ची बस्तियों से लेकर कस्बों तक का समुचित विकास हुआ है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए गए प्रशासन शहरों के संग अभियान बेहद सफल रहे हैं, जिनसे लाखों लोगों की समस्याओं का निदान हुआ है. कांग्रेस सरकार के दौरान 30-40 सालों से अटके जमीनी पट्टों की स्वीकृतियां भी जारी की गईं हैं. बढ़ती आबादी के युग में भी कांग्रेस पार्टी ने शहरों का सर्वांगीण विकास किया है.

यह भी पढ़ें: लाठी-सरियों से पूर्व मंत्री पुत्र पर जानलेवा हमला, गहलोत सरकार समर्थक निर्दलीय विधायक पर लगे आरोप

सीएम गहलोत ने कहा कि ये नहीं भूलना चाहिए कि बीजेपी ने पंचायतीराज चुनाव नतीजों पर संख्या बल के आधार पर प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर पर जीत का ढिंढोरा पीटा. लेकिन जब परिणाम सामने आए तो यह झूठ सामने आ गया. कांग्रेस ने बीजेपी के बराबर 98 प्रधान बनाए. पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत भी बीजेपी से ज्यादा था.

मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे कहा कि जब प्रदेश की सरकार और कांग्रेस का संगठन कोरोना प्रबंधन में लगा हुआ था, तब बीजेपी नेताओं ने सहयोग करने की बजाय गांवों में जाकर भ्रामक प्रचार किया. जिसके कारण जनता को गुमराह करने में सफल हो गए. लेकिन इनके 15 दिन बाद ही हुए 50 नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी की पोल खोल गई. बीजेपी के जीते पार्षदों की संख्या कांग्रेस और निर्दलीयों से भी कम रही, बीजेपी तीसरे स्थान पर पहुंच गई और कांग्रेस ने 50 में से 38 निकायों में अपना बोर्ड बनाया.

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी के लिए जय श्रीराम का नारा सांड को लाल कपड़ा दिखाने के समान है- बीजेपी के निशाने पर दीदी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता इन चुनावों में पुन: आशीर्वाद देकर कांग्रेस के बोर्ड बनाए आए अपने कस्बों और शहरों में विकास के लिए कड़ी से कड़ी जोड़े. सीएम गहलोत ने विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए कृतसंकल्प है.

Google search engine

Leave a Reply