‘पहले मारा, फिर न्यूड वीडियो..’ एक बार फिर विवादों के साये में तेजू भईया

बीजेपी की ओट में समाने की डगर तलाश रहे तेज प्रताप की मुश्किलें बढ़ी, करीबी ने जड़े जनशक्ति जनता दल के मुखिया पर गंभीर आरोप, अब क्या करेंगे लालू के लाल..

tej pratap yadav
tej pratap yadav

लालू परिवार के सदस्य और जनशक्ति जनता दल के मुखिया तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. अपनी कथित प्रेमिका के साथ फोटो वायरल होने और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप ने अपनी खुद की पार्टी बनाकर बिहार की राजनीति में हलचल मचाई थी. उन्होंने अपने भाई तेजस्वी यादव के कुछ सहयोगियों पर आरोप भी जड़े थे. अब तेजू भईया के करीबी सौरभ उर्फ अविनाश ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपों में मारपीट, कपड़े उतरवाना और न्यूड वीडियो बनाकर वायरल करने का दावा शामिल है, जिससे राजनीतिक हलचल एक बार फिर तेज हो चली है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस से सस्पेंड किए जाने के बाद नवजोत कौर सिद्धू का बड़ा बयान

सौरभ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बताया, ‘खान सर के भाई की रिसेप्शन पार्टी से लौटने के बाद तेज प्रताप ने उनका मोबाइल फोन अपने पास रख लिया. इसके बाद उन्हें फोन लेने के लिए तेज प्रताप के 26 नंबर सरकारी आवास पर बुलाया गया. वहां पहुंचने पर 20-30 लोगों ने मुझे घेरकर बुरी तरह पीटा और कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया. मारपीट के दौरान कपड़े उतरवाए गए और न्यूड वीडियो बनाया गया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया.’

सौरभ के अनुसार, उन्हें जबरन कुछ लोगों के खिलाफ अपशब्द बोलने को कहा गया. मना करने पर ज्यादा मारपीट की गई. उनका मोबाइल रात 9 बजे से 1:30 बजे तक जब्त रखा गया और उनकी गाड़ी के टायर भी पंक्चर कर दिए गए. सौरभ का दावा है कि वह 2015 से तेज प्रताप यादव के साथ जुड़े हुए थे और उनके लिए लगातार चुनाव प्रचार करते रहे. अब तेज प्रताप उन पर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रूसी राष्ट्रपति के सम्मान भोज में शशि थरूर का शामिल होना क्यों बन रहा सियासी मुद्दा?

सौरभ ने मामले में कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. इस घटना के सामने आने के बाद तेज प्रताप की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. इससे पहले होली के दिन एक पुलिसकर्मी को वर्दी में जबरन नचवाने पर भी एनडीए के नेताओं ने राजद एवं लालू परिवार की जमकर खिंचाई की थी. हालांकि तेज प्रताप यादव की ओर से फिलहाल इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि तेज प्रताप ने महुआ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और हार का स्वाद चखा. उनकी पार्टी बिहार में एक भी सीट जीतने में नाकाम रही. अब तेजू भईया ‘कमल’ की ओट में समाने की राह तलाश रहे हैं लेकिन नित नए प्रकरण सामने आने के बाद ये राह भी अब कठिन होते नजर आ रही है.

Google search engine