Mallikarjun Kharge big statement: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान, साल के अंतिम दिन खरगे ने केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- साल के आख़िरी दिन ये याद दिलाना ज़रूरी है कि 2025, भाजपा के 11वें साल में देश कैसा चला —
⦿ मनरेगा ख़त्म कर, करोड़ों ग़रीबों के “काम का अधिकार” छीना
⦿ बिना तैयारी कर, बिना BLO ट्रेनिंग के, SIR से करोड़ों लोगों का “वोटिंग का अधिकार” छीना, भाजपा की वोट चोरी पकड़ी गई
⦿आर्थिक असमानता की खाई और गहरी हुई, टॉप 1% लोगों के पास भारत की 40% दौलत
⦿ रूपया, पाताल की ओर गिर रहा, RBI ने $32 बिलियन (2.8 लाख करोड़ रुपये) के US डॉलर बेचे, तो भी बात नहीं बनी
⦿ युवा बेरोज़गारी दर अब भी चरम पर, पेपर लीक माफ़िया का खेल जारी
⦿ मोदी जी के मित्र “नमस्ते ट्रंप” ने हमारे देश पर पूरे विश्व में सबसे अधिक टैरिफ थोपा
⦿ पहलगाम आतंकी हमले के बाद, हमारी शक्तिशाली सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया, पर भाजपा मंत्रियों ने हमारी कर्नल पर की शर्मनाक टिप्पणीयाँ
⦿ राष्ट्रपति ट्रंप ने कम से कम 60 बार किया “मध्यस्ता” का दावा, अब तो चीन ने भी “मध्यस्ता” की बात, मोदी जी हैं मौन
⦿ मणिपुर में मोदी-शाह की नाकाम; पर्दा डालने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाया गया
⦿ महँगाई से कोई राहत नहीं, GST कम करना केवल आँकड़ेबाजी निकली
⦿ दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़े, यहाँ तक सुप्रीम कोर्ट के CJI तक को भी नहीं बख़्शा
⦿ देश की राजधानी दिल्ली समेत, पूरा उत्तर भारत ज़हरीली हवा से जूझ रहा है, कोई रोडमैप नहीं, केवल बड़बोलापन
⦿ अरावली को खनन माफ़िया को सौंप देने की साज़िश; निकोबार, हसदेव, मुंबई मैंग्रोव पर हमला
⦿ कुंभ हो या दिल्ली स्टेशन पर भगदड़; कफ़ सिरप से मासूमों की गई जान, ज़िम्मेदारी किसी की नहीं
कुल मिलाकर 2025 में भी भाजपाई लूट, भ्रष्टाचार और कुशासन देश की जनता पर हावी रहा



























