मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में आज पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस का किया उद्घाटन, इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं देश-दुनिया के कई बड़े बिजनेसमैन, वही इस कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया का भी हुआ संबोधन, इस दौरान उन्होंने कहा- राज्य में निवेश के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध, चुनौती में रास्ता निकलना ही राजस्थानियों की सफलता का आधार, बांसवाड़ा में मिले सोने के भंडार, दुनिया का सबसे धनवान गांव होगा, 222 टन शुद्ध सोने के बताए जा रहे यहां भंडार, कर्म शक्ति से ही राजस्थानियों ने लहराया विश्व भर में परचम, इतना ही नहीं राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने अपने भाषण के अंत में कहा- भगवान की कृपा से मुझे ज़िंदगी के अंतिम दिन यही गुजारने देना इतनी कृपा करना धन्यवाद, देखें वीडियो



























