बंगाल में कुशासन बनाम दुशासन की जंग: क्या रंग लाएगी शाह और दीदी के बीच आर-पार की लड़ाई?

पश्चिम बंगाल चुनावी संग्राम: अमित शाह का तृणमूल पर घुसपैठ समर्थन का आरोप, ममता ने बता दिया दुशासन–दुर्योधन

whatsapp image 2025 12 30 at 6.32.29 pm
whatsapp image 2025 12 30 at 6.32.29 pm

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जुबानी तकरार और चुनावी जंग तीखी होती जा रही है. एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी सत्तारूढ़ तृणमूल सरकार पर कुशासन और घुसपैठ को संरक्षण देने संबंधी आरोप लगा रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में किए जा रहे विकास कार्यों और केंद्र सरकार द्वारा लागू एसआईआर में धांधली को लेकर जनता के बीच में है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इन दिनों बंगाल दौरे पर हैं और टीएमसी सरकार पर जमकर धावा बोल रहे हैं. अब लग रहा है कि पश्चिम बंगाल की चुनावी जंग बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच नहीं, बल्कि अमित शाह और दीदी के बीच लड़ी जा रही है.

बीजेपी सरकार आई तो घुसपैठियों की खैर नहीं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता सरकार पर ‘कुशासन’ और अवैध अप्रवासियों की घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बंगाल बॉर्डर से हो रही घुसपैठ नेशनल सिक्योरिटी का मुद्दा है. डेमोग्राफिक बदलाव लाने और अपने वोटों को मजबूत करने के लिए आपकी (ममता बनर्जी) निगरानी में घुसपैठ होती है. यह पश्चिम बंगाल सरकार है जो बांग्लादेश के साथ बॉर्डर पर फेंसिंग लगाने के लिए जमीन नहीं दे रही है.

यह भी पढ़ें: अजित पवार का महायुति से मोह भंग! चाचा-भतीजा फिर एक साथ देंगे बीजेपी-शिवसेना को चुनौती

केंद्रीय मंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार बनने का दावा ठोका. उन्होंने कहा कि जैसे ही राज्य में  बीजेपी की सरकार बनेगी, बंगाल की विरासत को फिर से जिंदा किया जाएगा. बंगाल में ऐसा ग्रिड तैयार किया जाएगा जिससे इंसान तो छोड़ दीजिए, परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. उन्होंने प्रत्येक घुसपैठियों को देश से बाहर निकाले जाने की बात भी कही.

बंगाल में दुशासन – शाह पर ममता का पलटवार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी नेताओं की तुलना महाभारत के पौराणिक किरदारों दुर्योधन और दुशासन से की. शाह के आरोपों का जवाब देते हुए ममता ने कहा कि टीएमसी सरकार ने पेट्रापोल और अंडाल में सीमा पर बाड़ लगाने के लिए जमीन दी थी. टीएमसी चीफ ने शाह पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बंगाल में एक दुशासन आया है. चुनाव आते ही दुशासन और दुर्योधन दिखने लगते हैं. दुशासन आया है, शकुनि का चेला, जो जानकारी इकट्ठा करने आया है.’

यह भी पढ़ें: ‘राहुल बाबा, थकना मना है..’ शाह ने समझायी ‘हार डेवलपमेंट’ की पॉलिटिक्स सीख

सीएम ममता ने कहा, ‘वे (बीजेपी) कहते हैं कि अप्रवासी सिर्फ बंगाल से आते हैं. अगर ऐसा है, तो क्या आपने पहलगाम में हमला किया? दिल्ली में जो घटना हुई उसके पीछे कौन था? भ्रष्ट बीजेपी पार्टी. वे SIR के नाम पर लोगों को परेशान कर रहे हैं. सिर्फ आप और आपका बेटा खाएंगे और हमें लेक्चर दिया जाएगा.

तीखी होती जा रही नोकझोंक

बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी माहौल में एसआईआर और घुसपैठ को मुद्दा हावी होते दिख रहा है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह लगातार राज्य के चुनावी दौरे पर हैं जबकि सीएम ममता लगातार बीजेपी को मुंह तोड़ जवाब दे रही है. अब देखना होगा कि ममता के विजयी रथ पर बीजेपी किस तरह से लगाम लगा पाती है.

Google search engine