भजनलाल कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले, देखें पूरी खबर

bhajanlal cabinet
bhajanlal cabinet

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भजनलाल कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, सीएमओ में भजनलाल शर्मा ने ली बैठक, कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले, बैठक के बाद प्रेमचंद बैरवा, कन्हैया लाल चौधरी और जोगाराम पटेल ने की प्रेस वार्ता

कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण फैसले:

राजस्थान वाहन स्क्रेपिंग नीति 2025 का अनुमोदन, सड़क में चलने में अयोग्य और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को नष्ट किया जाएगा

राजस्थान AIML पॉलिसी 2026 को स्वीकृति, ई गवर्नेस के प्रोत्साहन के लिए है यह नीति, इस नीति को उद्देश्य सार्वजनिक सेवा वितरण को और बेहतर बनाना, अन्य लाभ भी बताए गए AI के

राजस्थान वाहन स्क्रैपिंग नीति 2025 का अनुमोदन, राजस्थान AI/ M L पॉलिसी 2026 का अनुमोदन, ग्रीन क्रेडिट/वाउचर इनिशिएटिव 2025 योजना को मंजूरी

रिफ़ाइनरी के संशोधित लागत मूल्य को मंजूरी, राजस्थान राजस्व लेखा (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम 2025 प्रारूप को मंजूरी

राजस्थान विधानसभा सचिवालय (भर्ती तथा सेवा की शर्तें) नियम 1992 में संशोधन

स्पेशल सिक्योरिटी विंग के कार्मिकों के विशेष भत्ते में वृद्धि, सप्तम राज्य वित्त आयोग की अंतिम रिपोर्ट का अनुमोदन

रिफाइनरी की संशोधित लागत का किया अनुमोदन, 9 मिलियन मीट्रिक टन क्षमता की होगी रिफाइनरी, 18 अप्रैल 2017 को हुआ था इसके लिए नया समझौता पत्र साइन, 43129 करोड़ की आनी थी लागत, इसे अक्टूबर 2022 में पूरा होना था, जून 2023 में इसकी समयावधि बढ़ाई, कैबिनेट समिति ने अवधि बढ़ाई उसका किया था अनुमोदन, 26 जुलाई 2025 को संशोधन हुआ

 

Google search engine