Mamata Banerjee on Amit shah: पश्चिम बंगाल में राजनीति लड़ाई में महिलाओं के सर्वेसर्वा बनने की झलक सामने आने लगी है. वजह है सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों द्वारा बंगाली महिलाओं पर दांव खेलना. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी अपने हर बयान में महिलाओं का हित बताने से पीछे नहीं हट रही. वहीं सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस सरकार ने स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (SIR यानी वोटर वेरिफिकेशन) के मामले को ही महिलाओं की तरफ घुमाकर राजनीति को अलग दिशा में मोड़ दिया है, जिससे बीजेपी के भी कान खड़े हो गए हैं. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कृष्णानगर की चुनावी रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर ही धावा बोल दिया. ‘दीदी’ ने कहा, ‘शाह की आंखों में दहशत है. उनकी एक आंख में आपको दुर्योधन तो दूसरी आंख में दुशासन दिखाई देगा.’
ममता यहीं नहीं रुकी, उन्होंने बीजेपी को दंगाई पार्टी भी कह डाला. ममता ने कहा कि मैंने खुद अभी तक एन्युमरेशन फार्म नहीं भरा है. क्या अब मुझे दंगाई पार्टी को अपनी नागरिकता साबित करनी पड़ेगी. ममता ने शाह को चुनावों के खतरनाक बताते हुए कहा कि अमित शाह वोटों के इतने भूखे हैं कि चुनाव से दो महीने पहले ही यह प्रक्रिया चला रहे हैं, इसलिए चुनाव से ठीक पहले SIR को राजनीतिक हथियार बनाया जा रहा है.
महिलाओं से की भारी अपील
SIR को चुनावी मुद्दा बनाते हुए ममता ने महिलाओं से कहा, ‘ वे (केंद्र सरकार) SIR के नाम पर मांओं-बहनों के अधिकार छीन लेंगे. वे चुनाव के दौरान दिल्ली से पुलिस बुलाएंगे. अगर आपके नाम काटे गए तो आपके पास किचन के बर्तन हैं, इनसे लड़िए. अपने नाम को लिस्ट से कटने मत देना. महिलाएं आगे आकर लड़ेंगी, पुरुष इनके पीछे रहेंगे.’
ममता ने ये भी कहा कि अक्टूबर से 12 राज्यों में SIR चल रहा है. इस प्रक्रिया का मकसद गलत मतदाता का नाम हटाना और नए मतदाता जोड़ना है. यह बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए हो रहा है. ममता ने केंद्र पर बंगालियों को बांग्लादेशी बताकर डिटेंशन कैंप भेजने का आरोप लगाया है.
शाह ने बंगाल का जवाब सदन में दिया
बयानबाजी में केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी पीछे नहीं रह रहे. उन्होंने सीएम ममता के आरोपों का जवाब लोकसभा में दिया. उन्होंने सरकार से पूछा, ‘घुसपैठियों के समर्थक कौन हैं? बंगाल में बांग्लादेश बॉर्डर के बड़े हिस्से की फेंसिंग TMC सरकार द्वारा जमीन न देने के कारण पेंडिंग है.’ इतना ही नहीं, शाह ने टीएमसी के बहाने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. शाह ने कहा, ‘TMC वालों, राहुल बाबा की घुसपैठिया बचाओ यात्रा का समर्थन करते-करते तुम भी साफ हो जाओगे.’
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ममता बनर्जी के गढ़ में टीएमसी जीत और सरकार बनाने की हैट्रिक लगा चुकी है. वहीं बिहार चुनाव के एक तरफा नतीजों के बाद बीजेपी पश्चिम बंगाल में जीत के लिए आश्वस्त है. प्रचार की कमान खुद अमित शाह के हाथों में है. ऐसे में इस बार का बंगाल चुनाव देखने लायक होने वाला है.



























