Govind singh dotasara on Rajendra rathore: राजस्थान की राजनीति इन दिनों काफी गर्म है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग थमने का नाम ही नहीं ले रही. अब तो मामला और दिलचस्प हो गया है. जब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा सीकर के लक्ष्मणगढ़ पहुंचे, तो उन्होंने बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ के बयान पर सीधा जवाब दे डाला. ये पूरी घटना सिर्फ राजनीतिक गलियारों में ही नहीं, आम चर्चा में भी छा गई है। लगता है, अगले कुछ दिनों में दोनों पार्टियों के बीच सियासी लड़ाई और तेज हो जाएगी.
लक्ष्मणगढ़ दौरे पर डोटासरा का पलटवार, राठौड़ के बयान से भड़की सियासत
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा सोमवार को राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया और लक्ष्मणगढ़ शहर में नव निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया. लोकार्पण समारोह के दौरान डोटासरा ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ के हालिया बयान पर तीखा पलटवार किया. राठौड़ ने बीते दिनों डोटासरा को “घमंडी” कहा था, जिस पर कांग्रेस नेता ने सीधे मंच से जवाब देना चुना.
यह भी पढ़े: नेशनल हेराल्ड मामले पर भड़के पूर्व सीएम गहलोत, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
राठौड़ को जवाब….हां, मैं घमंड करता हूं…
डोटासरा ने कहा..“हाँ, डोटासरा घमंड करता है… लेकिन लक्ष्मणगढ़ के उन मतदाताओं पर घमंड करता है जिन्होंने मुझे बार-बार आशीर्वाद दिया. यह घमंड मैं हमेशा करता रहूँगा.” इसके साथ ही उन्होंने राठौड़ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे राठौड़ की तरह नहीं हैं, “जिसे चुनाव हारने के बाद पांच साल बिहार और दूसरे राज्यों में फरारी बितानी पड़े.”
बीजेपी की विचारधारा पर सीधा हमला
पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा यहीं नहीं रुके, उन्होंने बीजेपी पर बेईमानी व झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी विचारधारा समाज को बांटने और लोगों में अविश्वास पैदाकर लाभ लेने की रही है. डोटासरा ने आगे कहा…“ये बेईमान और झूठ बोलने वाले लोग हैं. इनकी सोच लड़ाई कराने और भाईचारा खत्म करने की है.” बीजेपी की आलोचना के बाद डोटासरा ने कांग्रेस की विचारधारा को सर्वसमावेशी बताया. उनके अनुसार, “हमारी विचारधारा सबको साथ लेकर चलने, प्यार-मोहब्बत और विकास की राह पर आगे बढ़ने की है.”
कौन-कौन रहे मौजूद?
इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला, लक्ष्मणगढ़ पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.



























