Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeMiscउपराष्ट्रपति से मिले राजनाथ सिंह, आंध्रप्रदेश में परियोजनाओं को तेजी लाने पर...

उपराष्ट्रपति से मिले राजनाथ सिंह, आंध्रप्रदेश में परियोजनाओं को तेजी लाने पर बातचीत

Google search engineGoogle search engine

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से भेंट कर अपने मंत्रालय के कार्यकलापों से अवगत कराया. रक्षामंत्री ने उपराष्ट्रपति को आंध्र प्रदेश सहित देश भर में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न रक्षा परियोजनाओं की दिशा में हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी.

नायडू ने राजनाथ सिंह को आंध्रप्रदेश में रक्षा परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने में व्यक्तिगत रुचि लेने की सलाह दी. दरअसल, आंध्र प्रदेश में अनेक परियोजनाओं की आधारशिला नायडू ने तब रखी थी, जब वह केंद्रीय मंत्री थे. उन्होंने इच्छा जताई कि रक्षामंत्री को परियोजनाओं के कार्यान्वयन में आड़े आ रही बाधाओं को दूर करना चाहिए.

इस दौरान जिन परियोजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया, उनमें कृष्णा जिले के निम्माकुरु में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) की उन्नत नाइट विजन डिवाइस फैक्ट्री भी शामिल है. यह उम्मीद की जा रही है कि तकरीबन 300 करोड़ रुपये के निवेश के साथ यह फैक्ट्री नाइट विजन डिवाइस की भावी जरूरतों को पूरा करेगी. जब इसकी आधारशिला रखी गई थी तो उस दौरान नायडू के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री भी उपस्थित थे.

इस दौरान अनंतपुर जिले के पलासामुद्रम में बीईएल के रक्षा प्रणाली एकीकरण परिसर पर भी विचार-विमर्श किया गया. यह अत्याधुनिक यूनिट वर्तमान में जारी मिसाइल कार्यक्रमों के साथ-साथ आगामी मिसाइल कार्यक्रमों के लिए भी मिसाइल एवं हथियार प्रणालियों के विनिर्माण की जरूरतों को पूरा करेगी. इसकी आधारशिला नायडू और तत्कालीन रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने रखी थी.

विचाराधीन अन्य परियोजनाओं में नेल्लोर जिले के बोद्दुवरीपलेम में मिश्र धातु निगम लिमिटेड का नया एल्युमीनियम एलॉय उत्पादन संयंत्र, कृष्णा जिले के नागायालंका में मिसाइल परीक्षण यूनिट, विशाखापत्तनम के निकट रामबिली में नौसेना वैकल्पिक परिचालन आधार (एनएओबी) और विजयनगरम जिले के बोब्बिली में नैवल एयर स्टेशन शामिल हैं.

उपराष्ट्रपति ने रक्षा मंत्री को इन परियोजनाओं पर काम जल्द से जल्द शुरू करने का सुझाव दिया. उन्होंने यह इच्छा भी जताई कि रक्षा मंत्री को उन परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लानी चाहिए, जिनके लिए मंजूरियां पहले ही प्राप्त हो चुकी हैं.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img