राजस्थान में BJP ने 11 लाख नए सदस्य बनाने का रखा लक्ष्य

विपक्ष में रहने के बावजूद राजस्थान में बीजेपी अपनी जमीन मजबूत करने में लगी हुई है. इसके लिए इन दिनों बीजेपी का पूरा फोकस मेंबरशिप पर है. इसकी कमान विधायक सतीश पूनियां को सौंपी गई है. पिछली बार बीजेपी ने प्रदेश में मिस कॉल के जरिए 52 लाख सदस्य बनाए थे. हालांकि टोटल 77 मिस कॉल से पिछली बार 77 लाख सदस्य बनाए गए थे लेकिन बाद में 25 लाख सदस्यों का कोई रिकॉर्ड नहीं मिलने पर उनके नाम हटा दिए गए. लिहाजा पार्टी ने मैनुअल फॉर्म के जरिए ही सदस्य बनाने का फैसला लिया है. इस बार पार्टी संविधान के तहत करीब 11 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

6 जुलाई से 30 अगस्त तक सदस्यता अभियान
राजस्थान में सदस्यता अभियान 6 जुलाई से शुरु होगा जो 30 अगस्त तक चलेगा. मेंबरिशप के हिसाब से बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. देशभर में बीजेपी के 11 करोड़ सदस्य हैं. इस बार इस टोटल में 20 फीसदी बढ़त का लक्ष्य रखा गया है. बीजेपी उन लोगों को सदस्य बनाती है जो पार्टी की रीति नीति से जुड़ना चाहते हैं. जल्द ही इसको लेकर राजस्थान बीजेपी की एक अहम कार्यशाला होगी जिसमें नेताओं को मेंबरशिप के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी.

Google search engine