कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर मंडराते संकट के बादल के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में अपनी सफाई में कहा कि कर्नाटक सरकार के गिरने में उनकी पार्टी की कोई भूमिका नहीं है. लोकसभा में उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक की सरकार गिराने में हम कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं. त्याग पत्र देने का सिलसिला तो राहुल गांधी ने शुरू किया है, हमारा क्या लेना देना? हर दिन कांग्रेस के बड़े बड़े नेता इस्तीफ़ा दे रहे हैं. हमारी पार्टी कभी भी खरीद फरोख्त में शामिल नहीं होती. हम संसदीय लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

बता दें, कर्नाटक सरकार के 13 विधायकों ने एक साथ इस्तीफा देकर कुमार स्वामी की गठबंधन सरकार को अल्पमत पर लाकर खड़ा कर दिया है. मंगलवार को दिए गए इस्तीफों पर फैसला लिया जाएगा. दूसरी ओर, कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने विश्वास दिलाया है कि सरकार स्थिर है और विधायक कहीं नहीं जा रहे हैं. सभी इस्तीफे वापिस ले लिए जाएंगे.

इस्तीफों के बाद अब गठबंधन सरकार के पास केवल 105 विधायक बचे हैं. बीजेपी के पास भी इतने ही विधायक हैं. अब अगर सदन में बहुमत साबित करने की नौबत आती है तो दोनों पार्टियों को निर्दलीय विधायकों का ही सहारा है. दूसरी ओर, बीजेपी को विश्वास है कि अभी और भी इस्तीफे आ सकते हैं.

Leave a Reply