PoliTalks news

राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. दूसरे चरण की 12 सीटों पर करीब 63.76 फीसदी मतदान हुआ. इन सीटों पर वोटिंग का 62 साल का रिकॉर्ड टूटते हुए पहली बार इतनी वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा मतदान बॉर्डर इलाके की सीट श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में 74.18 फीसदी मतदान हुआ. सबसे कम करौली-धौलपुर में 54.78 प्रतिशत वोटिंग हुई. इन 12 सीटों पर 2014 मेंं 61.80 फीसदी वोटिंग हुई थी. ऐसे में पिछली बार की तुलना में दो फीसदी वोटिंग इन सीटों पर ज्यादा हुई. सुबह सात बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक मतदाताओं में मतदान को लेकर बेहद जोश देखा गया जिसकी बदौलत तीन बजे तक मतदान 50.60 फीसदी हो गया. हालांकि कईं जगह मतदान शुरू होते ही ईवीएम खराब हो गई जिससे दो दर्जन बूथों पर देरी से मतदान शुरु हुआ. सीकर सहित कुछ जगहों पर हल्की मारपीट के अलावा मतदान शांतिपूर्वक हुआ. खास बात रही कि फर्स्ट टाइमर वोटर्स और महिलाओं में मतदान को लेकर ज्यादा उत्साह देखा गया. मतदान के बाद बीजेपी और कांग्रेस अपने पक्ष में मतदान प्रतिशत बढते हुए जीत का दावा कर रहेे हैं.

सीट मतदान प्रतिशत
श्रीगंगानगर – 74.38
बीकानेर – 59.72
चूरु – 65.87
झुंझुनूं – 62.26
सीकर – 64.45
जयपुर ग्रामीण – 64.93
जयपुर शहर – 67.94
अलवर – 66.78
भरतपुर – 58.69
करौली – 55.01
दौसा – 61.31
नागौर – 62.13

राज्य में पहले चरण की 13 सीटों पर 29 अप्रैल को रिकॉर्ड 68.22 फीसदी वोटिंग हुई थी. यह 1952 से लेकर अब तक हुए 17 लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा थी. पिछली बार राजस्थान में तमाम सीटों पर 63.02 फीसदी मतदान हुआ था. ऐसे में इस बार 3 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है.

Leave a Reply