राहुल गांधी ने ट्वीट किया अपनी इस्तीफा, प्रोफाइल भी बदला

PoliTalks news

राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से अटकलों का दौर लगातार जारी है. कभी खबर आती है कि राहुल गांधी अपने इस्तीफे के बारे में पुर्न:विचार कर रहे हैं. कभी खबर आती है कि राहुल गांधी इस्तीफे लेने के मूड में बिलकुल नहीं हैं. आज उन्होंने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से अपना इस्तीफा ट्वीट किया है.

ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है, ‘कांग्रेस पार्टी की सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात है जिनके मूल्यों और आदर्शों ने हमारे सुंदर राष्ट्र की जीवनदायिनी के रूप में सेवा की है. बतौर अध्यक्ष हार की जिम्मेदारी मेरी है. मेरी राजनीतिक लड़ाई कभी आसान नहीं रही. मैं देश और अपने संगठन को बहुत आभार और प्यार का कर्ज देता हूं. मैं नए अध्यक्ष का नाम नहीं सुझाउंगा. मुझे पूरा भरोसा है कि इस मामले में पार्टी अच्छा फैसला करेगी.

ट्वीट करते के बाद राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर हैंडल प्रोफाइल से ‘कांग्रेस अध्यक्ष’ को भी हटा दिया है. यहां उन्होंने इंडियन नेशनल कांग्रेस और लोकसभा का सदस्य लिख दिया है.

Google search engine