कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बढ़ते अपराध को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है. दरअसल, मंगलवार को मुजफ्फरनगर में पेशी पर आए एक कुख्यात अपराधी को बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर छुड़ा ले गए थे. इसी मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार ने हमला बोलाहै.
प्रियंका ने कहा कि उप्र सरकार के नेता प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध पर मेरे ट्वीट का कुछ भी झूठ मूठ जवाब दे दें, मगर पुरानी कहावत है ‘हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या’. उत्तर प्रदेश में अपराधियों के कारनामे चरम पर हैं और जनता पूछ रही है कि ऐसा क्यों? गौरतलब है कि चंद रोज़ पहले प्रियंका के अपराध में बढोतरी वाले ट्वीट का यूपी पुलिस ने जवाब देते हुए अपराध कम होने का आंकड़ा पेश किया था. यूपी पुलिस ने कहा था कि प्रियंका गांधी जनता के सामंने गलत जानकारी और आंकड़े प्रस्तुत कर रही है.
उप्र सरकार के नेता प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध पर मेरे ट्वीट का कुछ भी झूठ मूठ जवाब दे दें, मगर पुरानी कहावत है ‘हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या’।
उत्तर प्रदेश में अपराधियों के कारनामे चरम पर हैं और जनता पूछ रही है कि ऐसा क्यों?https://t.co/VlDuEWMVFo
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 3, 2019
प्रियंका के ट्वीट का जवाब देते बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा ने कहा कि यूपी पुलिस के डीजीपी ने प्रियंका गांधी के बढ़ते अपराध पर जवाब दे दिया दिया है. यूपी अपराध पर लगाम लगाई जा रही है. प्रियंका अपराध के नाम पर लोगों को गुमराह करना चाहती हैं, लेकिन यूपी की जनता नकारात्मक राजनीति करने वालों को जनता नकार चुकी है.