politalks news

आप भी चंड़ीगढ़ से शिमला के लिए हवाई सफर कर सकते हैं और केवल 845 रुपये में लेकिन इसके लिए केवल और केवल एक शर्त है. आप प्रधानमंत्री होने चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम मोदी ने अपनी कई हवाई यात्राओं में 845 रुपये और इससे भी कम का भुगतान किया है. दरअसल, पीएम मोदी की निजी यात्राओं के दौरान हुए खर्चे का ब्यौरा सामने आया है. यह हिसाब आपके दिमाग की बत्ती जलाने वाला है. हैरानी की बात इसमें यह है कि पीएम मोदी ने कई यात्राओं के लिए एक हजार रुपये से भी कम का भुगतान किया है.

न्यूज़ एंजेसी स्क्रॉल को आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने मई, 2014 से जनवरी, 2019 के बीच करीब पांच साल के दौरान करीब 240 निजी यात्राएं की हैं. इनमें से कई यात्राएं ऐसी है जिसमें एक यात्रा का भुगतान एक हजार रुपए से भी कम किया गया है. अब विपक्ष इसे लेकर पीएम मोदी पर सवाल उठा रहा है कि इतने कम पैसों में जहां आम व्यक्ति टैक्सी से ट्रैवल तक नहीं कर सकता तो पीएम मोदी कैसे वायुसेना के एयरक्राफ्ट में घूम आए. एयरफोर्स ने खर्चे की तो जानकारी दी लेकिन यात्रा के दौरान इस्तेमाल किए गए विमानों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

वेबसाइट के मुताबिक, पीएम मोदी 15 जनवरी, 2019 को ओडिशा के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने बलांगीर से पथरचेरा के लिए 744 रुपये का भुगतान किया. 27 अप्रैल, 2017 को उन्होंने चंडीगढ़ से शिमला को दौरा किया. यहां शिमला जाने और चंडीगढ़ लौटकर आने का खर्च एयरफोर्स ने 845 रुपये बताया. वायुसेना ने वेबसाइट को बताया कि गैर-आधिकारिक यात्राओं के रक्षा मंत्रालय ने साल 1981 में दरों का निर्धारण किया था जिसको साल 1999 और 2018 में अद्यतन(अपडेट) किया गया था. मोदी ने 240 निजी यात्राओं के लिए बीजेपी ने वायुसेना को 1.40 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.

1999 के रक्षा मंत्रालय के पत्र में कहा गया कि प्रधानमंत्री अपनी निजी यात्रा के लिए एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट को इस्तेमाल कर सकते हैं, चाहे वो किसी सरकारी दौरे के दौरान गए हुए हो. अगर वो वहां से किसी निजी यात्रा पर जाना चाहे तो सरकार के प्रमुख होने के कारण और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वायुसेना के एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को आडे हाथ लिया है. कांग्रेसी प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वायुसेना के जेट को अपने निजी इस्तेमाल के लिए टैक्सी बना दिया. आपने वायुसेना के एयरक्राफ्ट के इस्तेमाल के लिए सिर्फ 744 रुपये का भुगतान किया. यह मामला आपके फर्जीपन को जनता के सामने रखता है.

Leave a Reply