रात 8 बजे फिर देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, कोरोना को लेकर कर सुना सकते हैं अहम फैसला, मीडिया की गंभीरता को भी सराहा

वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर दूसरी बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री, देश में बढ़ते कोरोना के कहर की रोकथाम के लिए कर सकते अहम फैसला, कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 513, 11 की हुई मौत

Narendra Modi
Narendra Modi

पॉलिटॉक्स न्यूज/दिल्ली. कोरोना वायरस और इसके बढ़ते कहर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर एक बार आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे. अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि रात आठ बजे वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा. पीएम मोदी का कोरोना को लेकर ये दूसरा संबोधन है. ऐसा माना जा रहा है कि आज प्रधानमंत्री कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को लेकर कोई अहम फैसला सुना सकते हैं. इससे पहले उन्होंने 19 मार्च को रात 8 बजे देशवासियों को संबोधित किया था. वहीं प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मीडिया की गंभीरता और जागरूकता फैलाने के प्रयासों की सराहना की.

गौरतलब है कि कोरोना का जानलेवा कहर देश-दुनिया में तेजी फैलता जा रहा है. देश में कोरोना वायरस से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 513 से ज्यादा संक्रमित है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 83 संक्रमित केस पाए गए हैं जबकि 4 मौत हो चुकी है. मंगलवार को भी महाराष्ट्र में 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है. बुजुर्ग सउदी अरब की यात्रा करके लौटा था. पंजाब में तीन जबकि दिल्ली और पश्चिम बंगाल में एक-एक मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के 1.87 लाख लोगों पर खासी नजर रखी जा रही है क्योंकि इन पर संक्रमण का खतरा है.

‘जनता कर्फ्यू’ का आव्हान, पीएम मोदी ने किए जनता से 9 आग्रह

इससे पहले पीएम मोदी ने लॉकडाउन को लेकर जनता के गंभीर न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा था कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. उन्होंने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. पीएम मोदी ने राज्य सरकारों से भी नियमों और कानूनों का पालन कराने का अनुरोध किया था.

वहीं सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पक्षकारों से कोरोना वायरस से जुड़ी चुनौतियों के बारे में चर्चा की और जागरूकता फैलाने को लेकर उनकी भूमिका की सराहना की. पीएम मोदी ने रिपोर्टर, कैमरामैन और तकनीशियनों की प्रतिबद्धता एवं घर से काम करने की नई पहल की भी सराहना की. संवाद के दौरान चैनलों के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री मोदी से कम अंतराल में राष्ट्र को संबोधित करने का आग्रह किया और सकारात्मक खबरों खासकर कोविड-19 से ठीक होने वालों के अनुभवों को शामिल करने का निवेदन किया जिसे पीएम मोदी ने सहर्ष स्वीकार किया.

बता दें, कोरोना वायरस और संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र को ये दूसरा संबोधन है. इससे पहले 19 मार्च को भी पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए रविवार यानि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान करते हुए रविवार को शाम 5 बजे ताली बजाकर कोरोना के कमांडर यानि चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मियों को धन्यवाद देने की अपील की थी जिस पर पूरे देश की जनता ने काफी अच्छा रेसपोंस भी दिया था. मंगलवार रात 8 बजे पीएम फिर से देश को संबोधित करने वाले हैं, इस बार माना जा रहा है कि पीएम मोदी कोई बड़ा फैसला सुना सकते हैं.

Google search engine