लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिलने से बीजेपी सहित एनजीए में उत्साह का माहौल है. कार्यकर्ता पटाखे फोड़कर व मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार करने में लगे हैं. वरिष्ठ नेताओं सहित पार्टी प्रत्याशियों का भी एक-दूसरे को बधाई देने का दौर चल रहा है. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता व बीजेपी सहित एनडीए के सहयोगी दलों को संबोधित करते हुए ट्वीट कर बधाई दी है. साथ ही कहा है कि हमने भारत जीत लिया है. सब मिलकर मजबूत राष्ट्र का निर्माण करेंगे. साथ ही पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी व ओडिशा में नवीन पटनायक को विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर नई सरकार बनाने पर बधाई दी है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता का धन्यवाद जताते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की है. जिसमें पीएम ने कहा है कि थैंक यू इंडिया! हमारे गठबंधन में रखा गया विश्वास कायम है और हमें लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और भी अधिक मेहनत करने की शक्ति देता है. साथ ही पीएम मोदी ने लिखा कि मैं उनके दृढ़ निश्चय, दृढ़ता और कड़ी मेहनत के लिए हर भाजपा कार्यकारिणी को सलाम करता हूं. वे हमारे विकास के एजेंडे पर विस्तार से घर-घर गए.
Thank you India! The faith placed in our alliance is humbling and gives us strength to work even harder to fulfil people's aspirations.
I salute every BJP Karyakarta for their determination, perseverance & hardwork. They went home to home, elaborating on our development agenda.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2019
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बड़ी जीत के बाद बीजेपी सहित एनडीए के सहयोगी दलों को भी संबोधित करते हुए कहा कि हमने भारत जीत लिया है और हम सब मिलकर एक मजबूत राष्ट्र बनाने की ओर काम करेंगे. पीएम ने इस जीत को विजयी भारत संबोधित करते हुए अपने ट्विटर पर पोस्ट किया कि साथ में हम बढ़ते हैं, साथ में हम समृद्ध होते हैं. हम सब मिलकर एक मजबूत और समावेशी भारत का निर्माण करेंगे. हमने भारत फिर से जीता!.
सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत
Together we grow.
Together we prosper.
Together we will build a strong and inclusive India.
India wins yet again! #VijayiBharat
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2019
इसके अलावा पीएम ने आंध्रप्रदेश में लोकसभा व विधानसभा चुनावों में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस को जीत के लिए बधाई दी है. जगन मोहन आंध्र प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे है. उनकी पार्टी ने यहां विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है. पीएम ने उन्हें बधाई ज्ञापित करते हुए उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी है.
Dear @ysjagan,
Congratulations on the remarkable win in Andhra Pradesh. Best wishes to you for a successful tenure.
ప్రియమైన @ysjagan, ఆంధ్ర ప్రదేశ్ లో ఘన విజయాన్ని సాధించినందుకు అభినందనలు. మీ పదవీ కాలం విజయవంతం కావాలని ఆకాంక్షిస్తున్నాను. మీకు ఇవే శుభాకాంక్షలు.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2019
वहीं ओडशा में भी लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव के नतीजे आज जारी हुए हैं, जहां मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल ने बड़ी जीत हासिल की है. यहां विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल कर नवीन पटनायक से फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी यहां दो सीटों पर जीती थी लेकिन अबकी बार 8 सीटों पर बढ़त बनाने में कामयाब रही. पीएम ने नवीन पटनायक को भी उनके फिर से मुख्यमंत्री बनने और सरकार के अच्छे कार्यकाल के लिए बधाई के साथ शुभकामनाएं दी है.
Congratulations to Naveen Babu for yet another victory in Odisha. Wishing
him the very best for the next term.ଓଡିଶାରେ ପୁଣିଥରେ ବିଜୟ ପାଇଁ ନବୀନ ବାବୁଙ୍କୁ ଅଭିନନ୍ଦନ । ଆଗାମୀ ଶାସନକାଳ ପାଇଁ ତାଙ୍କୁ ଅଜସ୍ର ଶୁଭେଛା । @Naveen_Odisha
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2019
बता दें कि वाईएसआर के जगन मोहन रेड्डी कभी यूपीए के सहयोगी रहे थे लेकिन पिछली बार के चुनाव में अनबन के बाद उन्हें यूपीए का साथ छोड़ना पड़ा था. जिसके बाद अब उनके एनडीए के साथ जाने की अटकलें लगाई जा रही थी. चुनाव नतीजों से पहले सियासी गलियारों में यह खासी चर्चा का विषय रहा था.