कोरोना महासंकटकाल में पहली बार आई सुखद खबर, 16815 नए मामलों की तुलना में 17022 हुए रिकवर

लेकिन मौतों के आंकड़े ने बढ़ाई चिंता, 24 घण्टों में 155 लोगों की हुई मौत, सर्वाधिक 3301 मामलों सहित जयपुर में 43 की हुई मौत, प्रदेश में कुल संक्रमित 685036, कुल मृतक 5021 और एक्टिव केस हो गए हैं 196683

img 20210506 075118
img 20210506 075118

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच कल का दिन अच्छी खबर लेकर आया. बुधवार को आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में नए संक्रमित और नए रिकवर मरीजों की संख्या में बड़ा परिवर्तन आया. कोरोना की इस दूसरी लहर के दौरान पहली बार नए रिकवर मरीजों की संख्या नए संक्रमितों से अधिक पहुंच गई. बीते 24 घण्टों में सामने आए 16815 नए संक्रमितों की तुलना में 17022 संक्रमित मरीज रिकवर हुए. लेकिन वहीं दूसरी और प्रदेश में मौतों को लेकर चिंता बनी हुई है, जिसके तहत मंगलवार को हुई 154 मौतों से एक अधिक 155 मौतें बीते 24 घण्टे में दर्ज की गईं. वहीं सर्वाधिक 3301 मामलों सहित जयपुर में 43 की मौत हुई है. ऐसे में अब प्रदेश में कुल संक्रमित 685036, कुल मृतक 5021 और एक्टिव केस 196683 हो गए हैं.

दो माह बाद आई सुखद खबर, संक्रमितों से अधिक रही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद कल पहली बार रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमित मरीजों से ज्यादा रही है. चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश के लिए बुधवार का दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच थोडी राहत भरा रहा. करीब 2 माह बाद प्रतिदिन आने वाली कोरोना रिपोर्ट में ठीक हुए मरीजों को संख्या पॉजिटिव मरीजों से अधिक रही. मंत्री शर्मा ने बताया की बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 16815 रही, जबकि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 17022 जा पहुंची. उन्होंने कहा कि 1 मार्च को संक्रमित मरीजों की संख्या 119 थी, जबकि पॉजिटिव से नेगेटिव होने वालों की संख्या 123 थी. उसके बाद से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखा गया.

यह भी पढ़ें: प्रदेश में आंकड़ों में मिली थोड़ी राहत लेकिन मौतें बरकरार, सीएम गहलोत बोले- बचना है तो सम्भल जाइए

स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अब करीब 1 लाख 96 हज़ार एक्टिव मरीज है, लेकिन यदि आमजन जन अनुशासन पखवाड़े का सख्ती से पालन करे तो इस संख्या को तेज़ी से घटाया जा सकता है. शर्मा ने कहा की प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा के स्तर में तेजी से सुधार हुआ है जिसके कारण कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में भी गिरावट आ रही है. चिकित्सा मंत्री ने बताया कि संक्रमितों की संख्या में कमी आमजन की समझदारी व सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा‘ का परिणाम है. रघु शर्मा ने कहा कि आमजन आगे भी यदि इसी तरह सहयोग करते रहेंगे और बेवजह घर से बाहर नहीं निकलेंगे व कोविड के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करेंगे तो जल्द ही हम कोरोना जैसी महामारी से निजात पा सकते हैं.

स्वास्थ्य मंत्री शर्मा ने आगे बताया कि आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के सरकार के युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं. मंत्री ने कहा कि मरीजों की जरूरत और उपलब्ध संसाधनों के अनुसार आमजन को ऑक्सीजन, जरूरी इंजेक्शन उपलब्ध करवाई जाने की व्यवस्था करवाई जा रही है. डॉ शर्मा ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी लक्षण का पता चलते ही कोरोना टेस्ट कराना ना भूलें. ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करवाकर हम कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोक सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान कोरोना टेस्टिंग पर है. प्रदेश में वर्तमान में 80 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं. जल ही विभाग डेढ़ लाख से ज्यादा टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित कर लेगा.
आपको बता दें, प्रदेश में अब तक 9074803 लोगों के कोरोना जांच के नमूने लिए गए हैं, जिनमें से कुल 685036 लोग कोरोना संक्रमित आए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक 483332 लोग रिकवर एवं डिस्चार्ज हो चुके हैं, लेकिन इसके साथ ही सरकारी आंकड़ों के हिसाब से अब तक 5021 लोगों को कोरोना निगल चुका है.

यह भी पढ़ें: दीदी को दी मोदी ने बधाई, बनर्जी ने कहा- अभी तक सब EC के अधीन था, अब हम हिंसा से निपटेंगे कड़ाई से

बीते 24 घण्टों में प्रदेश में हुई मौतों की बात करें तो जयपुर में 43, जोधपुर 20, उदयपुर 19, बीकानेर 8, पाली 8, अलवर 7, कोटा 6, बाड़मेर और डूंगरपुर 5-5, अजमेर 4, भरतपुर, भीलवाड़ा, झालावाड़, गंगानगर, राजसमंद, सीकर, झुंझुनूं, करौली, नागौर, चित्तोडग़ढ़, दौसा, जालोर, प्रतापगढ़, सिरोही और टोंक में एक-एक मौत हुई है.

वहीं बीते दिन प्रदेशभर में मिलने वाले कोरोना संक्रमितों में जयपुर में 3301, उदयपुर 1452, जोधपुर 1401, अलवर 901, गंगानगर 836, कोटा 678, बीकानेर 609, हनुमानगढ़ 602, सीकर 561, चूरू 529, अजमेर 457, चित्तोडग़ढ़ 467, जैसलमेर 410, भीलवाड़ा 390, सवाईमाधोपुर 345, झालावाड़ 341, बारां 324, दौसा 312, धौलपुर 302, डूंगरपुर 295, प्रतापगढ़ 258, पाली 250, बाड़मेर 245, राजसमंद 211, करौली 210, नागौर 198, झुंझुनूं 187, भरतपुर 148, बूंदी 138, बांसवाड़ा 133, टोंक 131, सिरोही 111 और जालोर में 82 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

Leave a Reply